विकास के लिए स्थानीय नेता को दें प्राथमिकता

विचार. रामवन गांव में बेलसंड विधानसभा विचार गोष्ठी आयोजित शिवहर : जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड स्थित रामवन गांव में विधानसभा विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें सभी दलों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा नेता खुशनंदन यादव ने की. बैठक में जिले व बेलसंड विधानसभा क्षेत्र से आये ग्रामीण व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2016 4:54 AM

विचार. रामवन गांव में बेलसंड विधानसभा विचार गोष्ठी आयोजित

शिवहर : जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड स्थित रामवन गांव में विधानसभा विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें सभी दलों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा नेता खुशनंदन यादव ने की. बैठक में जिले व बेलसंड विधानसभा क्षेत्र से आये ग्रामीण व कार्यकर्ताओं ने अपने विचार को साझा किया. मौके पर लोगों ने रोहुआ पंचायत के पूर्व मुखिया सुबोध कुमार राय को बेलसंड विधानसभा से चुनाव लड़ने का आग्रह किया. वहीं हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है.
मौके पर पूर्व मुखिया श्री राय ने कहा कि बेलसंड विधानसभा से अब तक बाहरी लोगों ने प्रतिनिधित्व किया है. जिनका उद्देश्य बेलसंड को लूटना रहा है. उन्होंने कहा कि बेलसंड के विकास लिए बेलसंड के लोगों को घर के नेताओं को प्राथमिकता देना जरूरी है. वहीं लोगों से संगठित होकर श्री राय को सहयोग करने की अपील की. मौके पर राजद नेता कृष्ण नंदन यादव, धीरेंद्र कुमार विराना, जय लाल यादव, जगदीश साह, सरपंच अरूण कुमार सिंह, मुखिया उमेश सहनी, सुरेंद्र यादव, पूर्व मुखिया उमाशंकर कुंवर, पैक्स अध्यक्ष कमलेश यादव, पूर्व मुखिया बिजली सिंह, लखिंद्र प्रसाद यादव, राजद नेता सुनिल कुमार यादव, रामबाबू सहनी समेत कई लोग मौजूद थे.
भाजपा का कार्यक्रम. पुरिनहया: पं0 दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर रविवार को केरल मे आयोजित कार्यकारिणी परिषद् की बैठक मे दल के वरिष्ठ नेताओ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्बोधित किया.प्रधानमंत्री के इस सम्बोधन को बसंत पट्टी चौक पर मंडल अध्यक्ष शिवलाला सिंह के माध्यम से लाईव टेलीकास्ट दिखाया गया जिसे सैकंडों लोगो ने ध्यानमग्न होकर देखा और सुना.
पोलियो अभियान का सीएस ने किया शुभारंभ : शिवहर. फतहपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र शिवहर में सिविल सर्जन डॉ विसम्भर ठाकुर ने पल्स पोलियो अभियान की शुभारम्भ किया किया है. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ केएन प्रसाद ने बताया कि इस बार एक लाख तीस हजार बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाये जायेंगे.पोलियो कर्मी को हाई रिस्क ऐरिया पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है.
इधर नियमित टीकाकरण में भी शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का निर्देश है. मौके पर प्रभारी चिकित्सका पदाधिकारी युगुल किशोर प्रसाद, डीपीएम पंकज कुमार, एसईएमओ मीना शर्मा, एसएमसी यूनिसेफ संजीत रंजन समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version