दुर्गा पूजा को लेकर नवयुवकों ने चलाया स्वच्छता अभियान

नानपुर : प्रखंड के भेटुआ गांव में नवयुवकों की टोली ने स्वच्छ व शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा मनाने को लेकर मंगलवार को स्वच्छता अभियान चला कर सड़कों की मरम्मत व साफ-सफाई की. इस दौरान नवयुवकों ने पूजा स्थल के चारों ओर करीब एक किमी क्षेत्र में सरक के दोनों किनारे का साफ-सफाइ करते हुये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2016 4:29 AM

नानपुर : प्रखंड के भेटुआ गांव में नवयुवकों की टोली ने स्वच्छ व शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा मनाने को लेकर मंगलवार को स्वच्छता अभियान चला कर सड़कों की मरम्मत व साफ-सफाई की. इस दौरान नवयुवकों ने पूजा स्थल के चारों ओर करीब एक किमी क्षेत्र में सरक के दोनों किनारे का साफ-सफाइ करते हुये सड़क पर बने गढ़ों में मिट्टी भराई भी किया ताकि पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को यहां आने-जाने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो. समिति के अध्यक्ष अरूण झा ने बताया कि बोखड़ा प्रखंड के हरिनगर निवासी व मूर्तिकार सुंदर पंडित द्वारा मां की आकर्षक प्रतिमा बनाया जाता है.

गांव के नवयुवकों के प्रयास से गत वर्ष यानी 2015 यहां प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से दुर्गा शुरू की गयी. गत वर्ष पूजा में 3 तीन लाख 65 हजार रूपये खर्च हुआ था, जिसमें गांव के लोगों का सराहनीय योगदान रहा. इस बार महंगाई अधिक होने के चलते करीब चार लाख का बजट है. दो दिन रात में नाच व दो दिन जागरत व ऑरकेस्ट्रा का आयोजन किया जाना है.

इस गांव में करीब 200 परिवार है. दुर्गा पूजा के प्रति लोगों के आस्था का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके सहयोग से बहुत कम समय में बेहतर तरीके से पूजा संपन्न हो जाती है. पूजा के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पूजा समिति के सदस्यों के अलावा बहुत सारे ग्रामीण भी मुस्तैद रहते हैं. पूजा स्थल पर सीसीसी कैमरा भी लगाया जाता है. मौके पर सचिव राजकुमार झा व कोषाध्यक्ष राजन कुमार झा समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version