गिट्टी डाल सड़क की मरम्मत करते मजदूर . क्षतिग्रस्त पुल पर पैदल चलना था मुश्किल

चोरौत : चोरौत-भिठ्ठामोड़ मुख्य पथ पर डुमरवाना के समीप वर्षों से क्षतिग्रस्त पुल के समीप से लोगों का पैदल ही आना-जाना मुश्किल था. इस बीच, प्रखंड प्रमुख पशुपति कुमार द्वारा अपने स्तर से उक्त पुल के समीप गिट्टी डलवाकर पैदल व दोपहिया वाहन चलने लायक बनाया जा रहा है. पुल के टूटे भाग में ईंट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2016 5:21 AM

चोरौत : चोरौत-भिठ्ठामोड़ मुख्य पथ पर डुमरवाना के समीप वर्षों से क्षतिग्रस्त पुल के समीप से लोगों का पैदल ही आना-जाना मुश्किल था. इस बीच, प्रखंड प्रमुख पशुपति कुमार द्वारा अपने स्तर से उक्त पुल के समीप गिट्टी डलवाकर पैदल व दोपहिया वाहन चलने लायक बनाया जा रहा है.

पुल के टूटे भाग में ईंट का टुकड़ा व बोरा में मिट्टी भरकर आवागमन के लायक बनाया गया है. अब भी काम जारी है. ग्रामीण ब्रजेश मिश्र, विजय मिश्र व मो सद्दाम के साथ प्रमुख श्री कुमार मरम्मत कार्य में खुद लगे हुए है. प्रमुख खुद कुदाल लेकर गड्ढे में ईंट की भराई कर रहे है. जनहित में प्रमुख द्वारा उठाये गये उक्त कदम की प्रशंसा की जा रही है.
पूर्व प्रमुख डीएन मांझी भी प्रमुख की सराहना करते नहीं थक रहे है. प्रमुख ने बताया कि बार-बार शिकायत के बावजूद प्रशासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया तो उन्हें अपने स्तर से काम कराना पड़ रहा है. कारण की जनता की समस्या का निदान करना उनके लिए सर्वोपरि है.

Next Article

Exit mobile version