23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष बने मुकेश व उपाध्यक्ष बनीं रेखा

प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार लाल व अन्य . प्रमुखों की बैठक में लगी सर्वसम्मत मुहर सीतामढ़ी : नानपुर प्रखंड प्रमुख मुकेश कुमार लाल सर्वसम्मति से प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष चुने गये हैं. बुधवार को नगर के डुमरा रोड स्थित एक होटल में सुरसंड प्रमुख मधु देवी की अध्यक्षता में प्रमुखों की बैठक हुई, […]

प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार लाल व अन्य .

प्रमुखों की बैठक में लगी सर्वसम्मत मुहर
सीतामढ़ी : नानपुर प्रखंड प्रमुख मुकेश कुमार लाल सर्वसम्मति से प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष चुने गये हैं. बुधवार को नगर के डुमरा रोड स्थित एक होटल में सुरसंड प्रमुख मधु देवी की अध्यक्षता में प्रमुखों की बैठक हुई, जिसमें संघ का चुनाव कराया गया. रीगा प्रखंड प्रमुख रेखा सिंह उपाध्यक्ष तथा सोनबरसा प्रखंड के प्रमुख ब्रजेश कुमार पासवान सर्वसम्मति से सचिव चुने गये.
उक्त चुनाव में सुरसंड, बाजपट्टी, नानपुर, चोरौत, बोखड़ा, रून्नीसैदपुर, बेलसंड, परसौनी, रीगा, परिहार, सुप्पी, डुमरा, बथनाहा, सोनबरसा, बैरगनिया, मेजरगंज समेत कुल 16 प्रखंड प्रमुखों ने हिस्सा लिया. संघ के जिलाध्यक्ष चुने जाने के बाद श्री लाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनके ऊपर जो जिम्मेदारी सौंपी गयी है उसको वह तन-मन-धन से निभायेंगे.
वह अपने प्रतिनिधियों के मान और प्रतिष्ठा की लड़ाई हर जगह लड़ेंगे. राजद के युवा नेता आजम हुसैन अनवर ने कहा कि एक नौजवान को अध्यक्ष बनाये जाने से जिले में विकास की गति तेज होगी. जदयू नेता रासनारायण यादव ने कहा कि मुकेश का चुनाव विकास का प्रतीक है. जिला राजद के महासचिव अभिराम पांडेय ने कहा कि एक कर्मठ ईमानदार और नौजवान को अध्यक्ष पद पर चुना जाना हीं विकास का द्योतक है.
रीगा उपप्रमुख रणधीर प्रसाद सिंह ने मुकेश कुमार लाल के प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष चुने जाने पर प्रसन्नता व्यक्त किया है. मौके पर दीपक सिंह, पिंटू सिंह, मृत्युंजय िसंह उर्फ भोला िसंह, विजय यादव, गौड़ी यादव, कैलाश साह, उदय कुमार सिंह, मो सद्दाम, हुकुमदेव देव यादव, मो तैमूल अंसारी, मो कलाम, मो अतिकुर रहमान, मनोज कुमार यादव, ब्रह्मदेव राय, विनोद झा, नरेंद्र कुमार, खुशनंदन सिंह, मो जाकिर हुसैन, मो शौकत समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
प्रमुख ने निजी फंड से करायी पुल की मरम्मत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें