तीन साल बाद आयेगा हत्याकांड का फैसला
शिवहर : नगर थाना क्षेत्र के सुगिया कटसरी गांव में करीब तीन साल पूर्व हुए अमित झा टुन्ना का हत्याकांड में सुनवाई के बाद मंगलवार को जिला व सत्र न्यायाधीश की अदालत में तीन अभियुक्तों को दोषी करार दिया है.दोषी करार दिये जाने वाले अभियुक्त में अखिलेश झा, रत्नेश झा, हितेश झा के नाम शामिल […]
शिवहर : नगर थाना क्षेत्र के सुगिया कटसरी गांव में करीब तीन साल पूर्व हुए अमित झा टुन्ना का हत्याकांड में सुनवाई के बाद मंगलवार को जिला व सत्र न्यायाधीश की अदालत में तीन अभियुक्तों को दोषी करार दिया है.दोषी करार दिये जाने वाले अभियुक्त में अखिलेश झा, रत्नेश झा, हितेश झा के नाम शामिल है. लोक अभियोजक शैलेंद्र कुमार ने बताया है कि न्यायालय ने मामले में एक अक्तूबर को फैसला सुनाने को लेकर तिथि निर्धारित की है . इस हत्याकांड को लेकर नगर थाना में कांड संख्या 282/13 दर्ज हुई थी.