सिर्फ हाजिरी बनाते हैं शिक्षक
उदासीनता. मवि कटसरी जागीर का पठन-पाठन खानापूर्ति तक सिमटा नौ में से उपस्थित थे मात्र पांच शिक्षक शिवहर : राजकीय मध्य विद्यालय कटसरी जागीर की पठन पाठन की व्यवस्था महज खानापूर्ति तक सिमट कर रह गयी है. विभागीय अनदेखी के कारण यह विद्यालय लक्ष्य से भटकता जा रहा है. मंगलवार को जब प्रभात खबर की […]
उदासीनता. मवि कटसरी जागीर का पठन-पाठन खानापूर्ति तक सिमटा
नौ में से उपस्थित थे मात्र पांच शिक्षक
शिवहर : राजकीय मध्य विद्यालय कटसरी जागीर की पठन पाठन की व्यवस्था महज खानापूर्ति तक सिमट कर रह गयी है. विभागीय अनदेखी के कारण यह विद्यालय लक्ष्य से भटकता जा रहा है. मंगलवार को जब प्रभात खबर की टीम 10:30 बजे विद्यालय में पहुंची, देखा कि विद्यालय के मुख्य गेट के पास सड़क पर कुछ स्कूली बच्चे अपना किताब लेकर विद्यालय से लौट रहे हैं.जबकि 10:40 मिनट पर क्लास रूम में बच्चे खेलते पाये गये. वहीं शिक्षक क्लास में नहीं होकर बाहर बरामदे पर कुछ काम कर रहे थे.
10:43 वर्ग तीन के क्लास रूम में जाने पर देखा गया कि बच्चे खेल रहे थे.जब टीम ने बच्चों से पूछा कि हाजिरी बन गया तो बच्चों ने जवाब दिया की अभी तक नहीं बना है. इसी दौरान वर्ग चार में10:47 मिनट पर टीम द्वारा जायजा लिया गया. तो बच्चे गप करते पाये गये. क्लास में शिक्षक नदारद थे.
पूछने पर छात्रों ने बताया कि सर जी खाली हाजिरी बना के चल जाइ छतीन. वहीं 10:52 बजे जब ऑफिस में टीम गयी तो देखा कि एक शिक्षक शिवचंद्र राम टेबुल पर कुछ काम कर रहे थे.जब उनसे पूछा गया तो वो बोले कि बच्चे लोग का खाता खोलने में लगे हुए है. ऑफिस की फर्श पर चावल रखा हुआ पाया गया. 10:55 में विद्यालय के बरामदे पर दो शिक्षक मनोज कुमार व शादिक बैठे मिले. पूछने पर उक्त दोनों शिक्षक ने बताया कि हमलोग बच्चों का खाता खोलने में लगे हुए हैं.
इसलिए पढाई अभी बाधित है.10:57 बजे वर्ग 7 व 8 का रूम बंद पाया गया. खिड़की से कमरे का मुआयना करने पर पता चला कि कमरे में बिजली का बोड और फंखा भी जला हुआ है. 11:00 बजे स्कूल में चापाकल भी खराब की स्थिति पायी गयी. वही शौचालय देखने से लग रहा था कि शोभा का वस्तु बना हुआ है.
11:05 बजे टीम खाना बनाने वाले रूम में टीम पहुंची तो रसोइया खाना बना रही थी.11:10 बजे जब मेन गेट पर गया तो देखा की मेन गेट खुला हुआ है और कुछ बच्चे आ रहे कुछ बच्चे जा रहे है. पूछे जाने पर पता चला कि विद्यालय में प्राचार्य का पद खाली है. प्रभारी प्राचार्य के रूप में मनोज कुमार काम देखते हैं. विद्यालय में कुल नौ शिक्षक पदस्थापित है. जबकि विद्यालय में मात्र पांच शिक्षक उपस्थित पाये गये.
विद्यालय के फर्श पर रखा रहता है एमडीएम का चावल
कक्षा में छात्र शिक्षक के इंतजार में बैठकर बात करते, बरामदे पर कागजी काम करते एक शिक्षक व अन्य.