कटसरी गांव में गिरा जर्जर तार, टला हादसा
कटसरी में मवेशी बांंधने के स्थान पर गिरा जर्जर विद्युत तार शिवहर : रविवार की रात को करीब 10:30 बजे कटसरी में 11 हजार वोल्ट का तार जोरदार आवाज के साथ टूट कर गिर गया. यह तार एक मवेशी के बगल में गिरा. देखते ही देखते गांव में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया […]
कटसरी में मवेशी बांंधने के स्थान पर गिरा जर्जर विद्युत तार
शिवहर : रविवार की रात को करीब 10:30 बजे कटसरी में 11 हजार वोल्ट का तार जोरदार आवाज के साथ टूट कर गिर गया. यह तार एक मवेशी के बगल में गिरा. देखते ही देखते गांव में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया .बिजली विभाग की थोडी सी चूक से रात को न जाने कितने लोग और मवेशी की जान चली जाती. ग्रामीणों की मानें तो जर्जर तार पोल के कारण बार बार तार टूट कर गिर रहा है. जबकि विभाग कुंभकर्णी नींद में सोया है.
इस गांव में प्रत्येक दो से तीन दिन या सप्ताह में एक बार ऐसी घटना देखने को मिलती है. जिससे ग्रामीण दहशत में हैं. इस गांव में 11 हजार का तार लगे करीब आठ साल से ऊपर हो गया है. लेकिन इसकी मरमत नहीं होने के कारण ऐसी घटना कटसरी गाव के लोगों के लिए आम हो गयी है. ग्रामीण भिखर दास और कपल सहनी का कहना है
कि तार उनके घर के पास से होकर गुजरता है. बार-बार तार गिरने को लेकर रतजगा करने की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इस संबंध में विभागीय पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है. किंतु वे गांव वालों की सुधि लेेने को तैयार नहीं दिख रहे हैं. ग्रामीणों ने इस ओर डीएम का ध्यान आकृष्ट कराया है. कार्यपालक अभियंता विद्युत सुरेश ने विभाग को अर्लट कर दिया गया है. जर्जर तार बदलने का निर्देश भी दिया गया है.
आप मतदाता के रूप में पंजीकृत नहीं हैं तो फिर देर मत कीजिए