फुलकाहां में अस्सी के दशक से हो रही पूजा

शिवहर : जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड स्थित फुलकाहां में 80 के दशक से दुर्गा पूजा की जा रही है. यहां दुर्गा पूजा की परंपरा की शुरुआत तत्कालीन मुखिया बिजली सिंह ने कराया था. तब पूजा में की जाने वाली खर्च के लिए धन की व्यवस्था की समस्या थी. गांव में खेतीकर जीवकोपार्जन करने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2016 5:01 AM

शिवहर : जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड स्थित फुलकाहां में 80 के दशक से दुर्गा पूजा की जा रही है. यहां दुर्गा पूजा की परंपरा की शुरुआत तत्कालीन मुखिया बिजली सिंह ने कराया था. तब पूजा में की जाने वाली खर्च के लिए धन की व्यवस्था की समस्या थी. गांव में खेतीकर जीवकोपार्जन करने वाले किसानों से प्राप्त चंदा से पूजा करना संभव नहीं था. किंतु मुखिया का ऊर्जा व युवकों का उत्साह परवान पर था. तय किया गया कि गांव के वैसे नौजवानों को चिंहित किया जाय.

जो दिल्ली में रोजगार व नौकरी कर रहे है. इसमें करीब सौ से अधिक लोगों का नाम सामने आया. उसके बाद मुखिया के नेतृत्व में पूजा समिति की टीम दिल्ली रवाना हो गयी. बजट से अधिक चंदा वहां काम कर रहे युवकों ने दिया. उसके बाद धूमधाम से भगवती दुर्गा की पूजा की गयी.उसके बाद मां की पूजा का सिलसिला निरंतर जारी रहा. किंतु 2001 के पूर्व फुलकाहां पंचायत का विभाजन हो गया. रोहुआ पंचायत का उदय हो गया. बिजली सिंह ने रोहुआ पंचायत की कमान थाम ली.

उसके बाद फुलकहां में पूजा की कमान पंचायत सचिव व युवा राजकुमार राय ने संभाल ली, उनका मिलनसार व्यक्तित्व काम आया. उन्हें भी गांव के लोगों का सहयोग मिला, उसके बाद से आज तक पूजा समिति केे अध्यक्ष पद पर राजकुमार राय विराजममान है. उनके देखरेख में पूजा शांतिपूवर्क संंपन्न होता रहा है. इस बार भी यहां धूमधाम से भगवती दुर्गा की पूजा की जा रही है.

मंगलवार को पूजन स्थल पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी. इस पूजन स्थल पर धूप अगरबती की सुगंध, वैदिक मंत्रों के उच्चारण से सारा वातावरण भक्ति रस में सरावोर नजर आया.

Next Article

Exit mobile version