पर्व पर रहें विशेष चौकस
तैयारी. एसपी ने पुलिस पदाधिकािरयों को िदये िनर्देश शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में एसपी प्रकाश नाथ मिश्र के अध्यक्षता में अपराध गोष्टी का आयोजन किया गया. जिसमें एसपी ने पुलिस अधिकारियों को आपराधिक व असामाजिक तत्वों पर चौकस नजर रखने का निर्देश दिया. एसपी ने इस दौरान विभिन्न कांडों की समीक्षा की. बताया […]
तैयारी. एसपी ने पुलिस पदाधिकािरयों को िदये िनर्देश
शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में एसपी प्रकाश नाथ मिश्र के अध्यक्षता में अपराध गोष्टी का आयोजन किया गया. जिसमें एसपी ने पुलिस अधिकारियों को आपराधिक व असामाजिक तत्वों पर चौकस नजर रखने का निर्देश दिया.
एसपी ने इस दौरान विभिन्न कांडों की समीक्षा की. बताया गया कि इस बार अपराध में भारी गिरावट आयी है. जहां पिछले वर्ष इसी माह में 96 अपराध हुए थे.वही इस बार इसी माह में 51 अपराध हुए है. इतना ही नहीं हत्या के दो मामले थे.दोनों मामले का उद्भेदन हुआ और अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई.डकैती का एक मामला सामने आया.उसका भी उद्भेदन हो चुका है.उस मामले में गिरफ्तारी भी की गयी है. मोटरसाइकिल लूट की दो घटना हुई .उसमें अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
महिला थाना में तीन मामला दर्ज हुए. जिसमें से दो को सत्य पाया गया है. वहीं अभियुक्तों की गिरफ्तारी की प्रक्रिया जारी है.विवाह के नियत से अपहरण के पांच वारदात हुई.जिसमें से चार में लड़की की बरामदगी हो गयी है. वहीं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो गयी है. इनके बाद कोई अपराध नहीं हुई है. बताया गया कि दुर्गा पूजा और मुहर्रम के लिए ज्वाइंट ऑडर निकाला गया है. जिसमें मुखिया और सरपंच को विशेष पुलिस पदाधिकारी की शक्ति सात अक्तूबर से 13 तक के लिए प्रदान किया है. मौके एसडीपीओ प्रितीश कुमार समेत सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे.
पुलिस अधिकारी को सराहनीय कार्य के लिए मिला प्रशस्ति पत्र :
शिवहर : न्यू पुलिस लाइन में पुलिस सभा की बैठक एसपी प्रकाश नाथ मिश्र की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.बैठक में निबंधन उत्पाद एवं मद्द निषेद्य विभाग मंत्री के द्वारा सराहनीय कार्य के लिये प्रशस्ति पत्र उपलब्ध कराया गया था.उसे एसपी ने एसडीपीओ प्रीतिश कुमार, सर्जेंट मेजर गणेश राम,थाना अध्यक्ष देव कुमार तिवारी,सुजीत कुमार, अशोक कुमार,देवानंद कुमार,राकेश कुमार,मनीष कुमार भारती को देकर सम्मानित किया.
अपराध में आयी गिरावट
पर्व पर रहेगी चौकसी
रुके काम को समय पर पूरा करें अिधकारी