दस महाविद्या मंदिर में उमड़े श्रद्धालु
आस्था. मां का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की पूजा-पंडालों में लगी भीड़ उमड़ा आस्था का सैलाब शिवहर : नगर के छोटी रानी कैंपस स्थित दस महाविद्यामंदिर में मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित है. राज परिवार द्वारा विधि विधान से माता की पूजा अर्चना की जा रही है. सातवें दिन मंदिर परिसर में मां के दर्शन […]
आस्था. मां का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की पूजा-पंडालों में लगी भीड़
उमड़ा आस्था का सैलाब
शिवहर : नगर के छोटी रानी कैंपस स्थित दस महाविद्यामंदिर में मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित है. राज परिवार द्वारा विधि विधान से माता की पूजा अर्चना की जा रही है. सातवें दिन मंदिर परिसर में मां के दर्शन हेतु श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. राज पुरोहित पंडित लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि दशकों से हमारे पूर्वज इस मंदिर में पूजा करते थे.
वहीं आज भी माता का पूजा कर रहे है. उन्होंने बताया कि वर्ष 1854 में शिवहर के तत्कालीन राजा शिवराज नंदन सिंह बहादुर मालिक के द्वारा तांत्रिक विधि विधान के साथ काली, तारा, छिन्नमष्तिका, बंगलामुखी, षोडसी, भुवनेश्वरी, त्रिपुर सुंदरी, मातुंगी, धुर्मावती, दुर्गा आदि दस महाविद्या के मंदिर का निर्माण कराया गया था. मूर्ति को प्राण प्रतिष्ठा दे कर स्थापित किया गया. यहां दूर-दूर से श्रद्धालु पूजा अर्चना करने आते है. मान्यता है कि यहां जो मन्नतें मांगी जाती है.
उसे मां अवश्य पूरा करती है.बाल ब्रह्मचारी विजय मिश्रा ने बताया कि राजा देव नंदन सिह बहादुर भक्तिभाव से माता के चरणों में आजीवन समर्पित रहे. उन्होंने विद्वान तांत्रिक के सहयोग से (शाक्त प्रमोद) नामक एक पुस्तक का प्रकाशन करवाया. जिसका मुद्रक खेमराज श्रीकृष्णदास वेंकटेश्वर छापाखाना मुंबई से किया गया. आज भी यह पुस्तक चर्चित है. इस पुस्तक में दस महाविद्या पूजन के बारे में विस्तृत जानकारी समाहित है.
इसके मंत्रों का संग्रह विभिन्न विद्वान तांत्रिक एवं पंडितों से कराया गया तथा राजगुरु के पंडित रघुराज देव जी महाराज ने इसका शुद्धिकरण किया. यह मंदिर सिद्धपीठ के नाम से जाना जाता है. पूरे नवरात्र में दूर तक के श्रद्धालु इस मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए आते है.यहां ऐसी मान्यता है कि सच्चे दिल से जो भी मांगे माता मुरादें सारी पूरी करती है.
मां का आंख खुलते ही सबने मांगी मन्नतें: शिवहर. सुगिया कटसरी झा टोला में मां की पट खुलते ही सबने मांगी मन्नतें. कटसरी के लोगों का कहना है कि यहां मां से जो भी मन्नतें मांगी जाती है. वो पूरी हो जाती है .1980 से यहां शांतिपूवर्क दुर्गा पूजा होते आ रहा है .दूर-दराज से आये भक्तों की विशेष रूप से देखभाल की जाती है. मां की आंख खुलने की बाद यहां भव्य आरती हुई. जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया उसके बाद सबों ने अपनी अपनी मन्नतें मां से मांगी.
सुगिया कटसरी झा टोला के बुजुर्गों का कहना है की संकट पड़ने पर मां दर्शन देती है अपने भक्तों को और सभी संकटों से दूर करती है अष्टमी, नवमी को कटसरी गांव में लोगो की बड़ी संख्या में लोग जुट जाते हैं.जो मां की दर्शन करते है. मौके पर सुजीत कुमार झा,मोहन मिश्रा, बामदेव झा, समीर कुमार झा,सतीश झा,प्रकाश ठाकुर,विकास झा,अखिलेश झा, पारस झा अन्य लोग मौजूद थे.
बेलसंड विधानसभा क्षेत्र में पूजा स्थल का किया दौरा: शिवहर. जिले के रोहुआ पंचायत के पूर्व मुखिया सुबोध कुमार राय ने बेलसंड विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में स्थित दुर्गा पूजन स्थलों का दौरा किया. इसी कड़ी में उन्होंने बहुआरा दुर्गा मंदिर में मां के दर्शन के साथ विभिन्न पूजन स्थलों का दौरा किया. इस दौरान मां के चरणों में मस्तक नवाये.वहीं लोगों की समस्या से रूबरू हुए. बताया गया कि पूर्व मुखिया ने बराहीं पूर्व विधायक स्वर्गीय रामस्वार्थ राय के आवास पर गये. उसके बाद मुशहरी, सोनवरसा, नरवारा, छपड़ा, सुमहुति, सलेमपुर कुंभरार आदि दर्जनों गांवों का दौरा किया.
मौके पर मथुरापुर कहतरवा मुखिया संजीव कुमार, लखिंद्र प्रसाद यादव, ब्रजकिशोर राय, संजय यादव, चंद्र कुमार,संतोष यादव, रामप्रवेश यादव,जगदीश साह, वृंदावन पंचायत के सरपंच अरूण कुमार, सुमन कुमार समेत कई मौजूद थे.
डुमरी में पुलिस की हुई तैनाती: शिवहर. प्रखंड में दुर्गा पूजा व मुहर्रम में विधि व्यवस्था संधारण व सुरक्षा को लेकर पुलिस की तैनाती पूजा स्थलों पर कर दी गयी है. थानाध्यक्ष देवानंद कुमार ने बताया कि करीब 110 से अधिक जवान सुरक्षा में लगाये गये है. प्रखंड में 18 स्थानों पर दुर्गा पूजा, 8 स्थानों पर ताजिया निकाली जाती है.
पूजा समितियों की ओर से की गयी थी भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था
दस महाविद्यामंदिर में स्थापित मूर्ति व गाजीपुर में सजा मां का दरबार.
बैठक में बीडीओ अन्य व पूजा स्थल का जायजा लेती टीम.
हरपुर में शांति समिति की बैठक: पिपराही. ताजिया जुलूस में पिछले दो वर्ष पूर्व हुए आपसी विवाद को लेकर शांति समिति की बैठक हरपुुर व भूल्ली दोनों गांव के लोगों के बीच हुई. बैठक में भुल्ली गांव के ताजिया जुलूस हरपुर रैन जाती है.जिसमें अफवाह के कारण आपसी विवाद हुई थी. इस दौरान बैठक में निर्णय लिया गया कि शिवहर व सीतामढ़ी के दोनों प्रशासन मौजूद रहेंगे और अफवाह से बचने के लिये हरपुर व भुल्ली गांव से दो टीम बनायी गयी.जो अफवाह व विवाद से बचने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.मौके पर बीडीओ अजय कुमार, थानाध्यक्ष सुजीत कुमार, पूर्व मुखिया देवनरायण साह समेत कई सीतामढ़ी के पदाधिकारी मौजूद थे.
प्रशासन की गठित टीम ने पूजा स्थलों का लिया जायजा : शिवहर. जिला प्रशासन द्वारा गठित टीम ने राजद जिलाध्यक्ष सुमित कुमार उर्फ दिपू वर्मा के नेतृत्व में पुरनहिया, पिपराही,धनकौल व शिवहर नगर के विभिन्न पूजा पंडालों का भ्रमण कर निरीक्षण किया.मौके पर राजद नेता आजम हुसैन अनवर,अभिराम पांडेय, शिवहर प्रमुख भोला साह, पूर्व प्रमुख पंकज कुमार, पैक्स अध्यक्ष मो. मुस्तफा,राम भरोश यादव,उदय सिंह समेत कई मौजूद थे.