जिलास्तरीय नौकायन व जलक्रीड़ा प्रतियोगिता कल

तैयारी पूरी. प्रतिभागियों ने किया पूर्वाभ्यास, लिया जायजा आयोजन समिति ने ली तैयारी की अद्यतन स्थिति की जानकारी जलक्रीड़ा प्रतियोगिता के िलए पूर्वाभ्यास करते प्रतिभागी एवं पूर्वाभ्यास का जायजा लेते एसपी व अन्य. शिवहर : ले के बागमती नदी के वेलवा घाट पर जिलास्तरीय जलकीड़ा प्रतियोगिता को लेकर वेलवा घाट पर रौनक बढ़ गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2016 1:36 AM

तैयारी पूरी. प्रतिभागियों ने किया पूर्वाभ्यास, लिया जायजा

आयोजन समिति ने ली तैयारी की अद्यतन स्थिति की जानकारी
जलक्रीड़ा प्रतियोगिता के िलए पूर्वाभ्यास करते प्रतिभागी एवं पूर्वाभ्यास का जायजा लेते एसपी व अन्य.
शिवहर : ले के बागमती नदी के वेलवा घाट पर जिलास्तरीय जलकीड़ा प्रतियोगिता को लेकर वेलवा घाट पर रौनक बढ़ गयी है. प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले प्रतिभागियों ने पूर्वभ्यास प्रारंभ कर दिया है. इस क्रम में वेलवा घाट पर जलकीड़ा प्रतियोगिता व बागमती नदी में तैराकी की.
कार्यक्रम की सफलता को लेकर पुलिस कप्तान प्रकाशनाथ मिश्रा ने पिपराही प्रखंड के बेलवा घाट स्थित जलक्रीड़ा स्थल का निरीक्षण किया. 15 अक्टूबर को यहां जलक्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन होना है.
एसपी ने प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाडियों के बारे में विस्तार से लोगों कों जानकारी दी.वही आयोजन समिति द्वारा की जा रही तैयारी की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. बताया गया कि शिवहर जिला को नक्सलवाद,उग्रवाद मुक्त, शराब मुक्त व अपराध मुक्त जिला बनाने को लेकर जिला नौकायन,तैराकी व जलक्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन करने वाले पुरूष प्रतिभागी को जलराज 2016 व महिला प्रतिभागी को जलपरी 2016 के अलंकरण से विभूषित किया जायेगा.
मौके पर प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाडियों को पूर्वभ्यास भी कराया गया. बताया गया कि सभी खिलाडियों का नेतृत्व पिपराही थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार करेगें.एसपी ने कहा कि शिवहर जिले के पांचों प्रखंडो से लेकर नगर पंचायत की अलग अलग ग्रूप तैयार किया गया है.वही सभी प्रखंडों के अलग अलग टीम के लिए अलग अलग झंडा के रंग का भी निर्धारण किया गया है.
नगर पंचायत टीम के झंडे का रंग केसरिया, शिवहर प्रखंड के झंडे का रंग लाल, तरियानी प्रखंड के झंडे का रंग पीला, पुरनहिया का सफेद, डुमरी कटसरी प्रखंड के झंडे का रंग नीला व पिपराही प्रखंड के झंडे का रंग हरा होगा.पूरी टीम का देखभाल भी पिपराही थानाध्यक्ष करेगें.एसपी ने बताया जिला पुलिस के द्धारा यह जलक्र ीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.
अपराध मुक्त समाज का निर्माण के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.जिसमें सभी लोगों का सहयोग अपेक्षति है.जल क्र ीड़ा के माध्यम से जिलावासियों को एक नया संदेश देने का काम हो रहा है.मौके पर सभी प्रखण्डो के बीडीओ , अंचलअधिकारी , एसडीपीओ प्रितिश कुमार, सभी थानाध्यक्ष .मुखिया कमलेश पासवान.
पूर्व मुखिया राजिकशोर पाण्डेय, रतन मंडल, सभी प्रमुख, लोजपा जिला अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय, राजद के जिला अध्यक्ष सुमित कुमार वर्मा उर्फ दीपू वर्मा, नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि अंशुमान नंदन सिंह, नगर उपाध्यक्ष कौशल किशोर तिवारी, मुखिया प्रतिनिधि मुकुल सिंह, शिवहर प्रखंड प्रमुख भोला साह, ताजपुर मुखिया चंदन कुमार सिंंह, मथुरापुर कहतरवा पंचायत मु खिया प्रतिनिधि संजीव कुमारआदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version