जज न, बेटा के रूप में आयल छी : न्यायमूर्ति
शिवहरः जिले के पिपराही प्रखंड के विमला वर्मा मेमोरियल एपीएचसी कमरौली में दो दिवसीय स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन शुक्रवार को हाइकोर्ट, पटना के न्यायाधीश न्यायमूर्ति जयनंदन सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. न्यायमूर्ति श्री सिंह ने शिवहर जिले में बोली जाने वाली स्थानीय भाषा में संबोधन कर अपनापन का बोध कराया. कहा, जज के रूप […]
शिवहरः जिले के पिपराही प्रखंड के विमला वर्मा मेमोरियल एपीएचसी कमरौली में दो दिवसीय स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन शुक्रवार को हाइकोर्ट, पटना के न्यायाधीश न्यायमूर्ति जयनंदन सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया.
न्यायमूर्ति श्री सिंह ने शिवहर जिले में बोली जाने वाली स्थानीय भाषा में संबोधन कर अपनापन का बोध कराया. कहा, जज के रूप में न अपन घर में बेटा के रूप में आयल छी. गवंई अंदाज में उनकी बातों को सुन कर लोगों ने खूब तालियां बजायी. कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस मेले के साथ ‘स्वास्थ्य आप के द्वार’ कार्यक्रम भी चलाया जाना जरूरी है. ताकि मरीजों को प्राथमिक चिकित्सा के लिए दौड़ नहीं लगानी पड़े. यानी मरीज के एक फोन पर चिकित्सक उसके घर पर पहुंच इलाज करें.
न्यायमूर्ति श्री सिंह ने इस तरह की योजना पर विचार करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव का ध्यान आकृष्ट कराया. मौके पर विभाग के डिप्टी डायरेक्टर मो मुश्ताक, स्थानीय व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश परशुराम सिंह, एसपी सुनील कुमार, एसडीओ मो वारिस खान व सिविल सर्जन डॉ आरपी स्वेतांगी समेत अन्य मौजूद थे.
गौरतलब है कि प्रधान सचिव कमरौली गांव के निवासी हैं. उक्त एपीएचसी के लिए उन्होंने जमीन दान दिया था. स्वास्थ्य केंद्र बनने के बाद इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था.