Loading election data...

स्वास्थ्य मेले में 2500 मरीजों का निबंधन

पिपराहीः प्रखंड अंतर्गत विमला वर्मा मेमोरियल सह एपीएचसी, कमरौली में शनिवार को दो दिवसीय विशेष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. इसमें करीब 2500 मरीजों का निबंधन किया गया. इस दौरान कुल 700 लोगों की आंखों की जांच कर चश्मा दिया जाना है. प्रथम दिन करीब 400 लोगों की नेत्र जांच कर नि:शुल्क चश्मा उपलब्ध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2014 4:52 AM

पिपराहीः प्रखंड अंतर्गत विमला वर्मा मेमोरियल सह एपीएचसी, कमरौली में शनिवार को दो दिवसीय विशेष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. इसमें करीब 2500 मरीजों का निबंधन किया गया. इस दौरान कुल 700 लोगों की आंखों की जांच कर चश्मा दिया जाना है. प्रथम दिन करीब 400 लोगों की नेत्र जांच कर नि:शुल्क चश्मा उपलब्ध कराया गया.

न्यायमूर्ति ने किया शुभारंभ

हाइकोर्ट, पटना के न्यायाधीश न्यायमूर्ति जयनंदन सिंह ने नेत्र रोगियों के बीच चश्मा वितरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. नेत्र रोग के चिकित्सक के पास मरीजों की काफी भीड़ देखी गयी तो दंत रोग से संबंधित काउंटर पर वीरानगी नजर आयी.

डीएमसीएच के चिकित्सक डॉ प्रदीप कारक व एसकेएमसीएच के डॉ अजय ने नेत्र रोगियों की जांच की. मेले में पटना, मुजफ्फरपुर व डीएमसीएच के चिकित्सकों ने अपनी सहभागिता से कार्यक्रम को लोगों के लिए लाभकारी बना दिया.

सक्रिय रहीं महिला चिकित्सक

पीएमसीएच की डॉ के मंजू, डीएमसीएच की डॉ विनीता सिंह, एसकेएमसीएच की डॉ कुमारी निभा, सदर अस्पताल की डॉ अंजना प्रसाद व डॉ अनुभा सिंह महिला रोगियों की चिकित्सा को लेकर पूरी सक्रिय रही. डॉ नरेश रविदास, डॉ अफसर कमाल लोगों के कान व गला का तो डॉ जावेद अनवर व डॉ विश्वास शर्मा ने दंत रोगियों की चिकित्सा की.

इस अवसर पर एसकेएमसीएच के डॉ कमलेश तिवारी, एसकेएमसीएच के ही शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ निगम प्रकाश नारायण के साथ पीएमसीएच के डॉ अरुण अग्रवाल, डॉ विजय प्रकाश, डॉ विकास मुकेश व डॉ नरेश भीमसरिया समेत अन्य चिकित्सक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version