डीएम से करेंगे पंचायत सचिवों की शिकायत

बोखड़ा : प्रखंड सतेर निवासी 66 वर्षीय देवेंद्र सहनी की वृद्धावस्स्था पेंशन के आवेदन को अस्वीकृत कर दिये जाने पर प्रमुख हुकुमदेव यादव ने पंचायत सचिव योगेंद्र चौधरी को जम कर फटकार लगायी. पूछा कि जब आवेदक का नाम बीपीएल सूची में दर्ज है एवं उम्र सीमा की अहर्ता पूर्ण है तो फिर किस कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2016 3:50 AM

बोखड़ा : प्रखंड सतेर निवासी 66 वर्षीय देवेंद्र सहनी की वृद्धावस्स्था पेंशन के आवेदन को अस्वीकृत कर दिये जाने पर प्रमुख हुकुमदेव यादव ने पंचायत सचिव योगेंद्र चौधरी को जम कर फटकार लगायी. पूछा कि जब आवेदक का नाम बीपीएल सूची में दर्ज है एवं उम्र सीमा की अहर्ता पूर्ण है तो फिर किस कारण से इनके आवेदन को अस्वीकृत कर पुन: आवेदन देने को कहा जा रहा है. इससे स्पष्ट होता है कि वृद्धावस्स्था पेंशन की स्वीकृति में घोर अनियमितता व्याप्त है.

आधा दर्जन पंसस ने की है शिकायत : प्रमुख श्री यादव ने बताया कि पंचायत समिति सदस्य संजीत साह व कपिलदेव पासवान समेत करीब आधा दर्जन सदस्यों ने उनसे शिकायत की है कि विभिन्न योजनाओं में पंचायत सचिवों द्वारा मनमानी की जाती है. खास कर वृद्धावस्स्था पेंशन के लिए प्राप्त आवेदन को बिना कारण बताये रिजेक्ट कर दिया जाता है. अक्सर दूर-दराज से आकर वृद्ध लोग प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाते रहते हैं और पंचायत सचिवों पर इसका कोई असर नहीं पड़ता है.
ऐसे लोगों को चार से पांच बार तक लाइन लग कर काउंटर पर आवेदन करना पड़ता है. वहीं, जिनके द्वारा अवैध रूप से उन्हें लाभ पहुंचाया जाता है, उसका काम जल्द हो जाता है. प्रखंड प्रमुख ने कहा कि पंचायत सचिवों द्वारा की जा रही मनमानी की शिकायत डीएम से करेंगे. वहीं, मुखिया संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि इस प्रकार की शिकायत सभी पंचायतों में है.

Next Article

Exit mobile version