पुरस्कार से वंचित रह गया स्कूल

शिवहर : जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड के मध्य विद्यालय माधोपुर सुंदर विभागीय अनदेखी के कारण सर्वश्रेष्ठ विद्यालय शिक्षा समिति के पुरस्कार से वंचित होकर रह गया है. प्राचार्य नागेश्वर प्रसाद ने पूछे जाने पर बताया कि माधोपुर सुंदर मध्य विद्यालय जिले का ए ग्रेड विद्यालय है. मध्याहृन् भोजन को लेकर 2015-16 में सर्वश्रेष्ठ विद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2016 3:51 AM

शिवहर : जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड के मध्य विद्यालय माधोपुर सुंदर विभागीय अनदेखी के कारण सर्वश्रेष्ठ विद्यालय शिक्षा समिति के पुरस्कार से वंचित होकर रह गया है. प्राचार्य नागेश्वर प्रसाद ने पूछे जाने पर बताया कि माधोपुर सुंदर मध्य विद्यालय जिले का ए ग्रेड विद्यालय है.

मध्याहृन् भोजन को लेकर 2015-16 में सर्वश्रेष्ठ विद्यालय के रूप में चयन करने के लिये आवेदन किया गया था. जिसको लेकर एमडीएम प्रभारी व अन्य स्तर द्वारा गठित टीम से इसकी जांच कराकर विभाग को चयन करना था. किंतु इस विद्यालय की जांच नहीं हो सकी. जो विभागीय उदासीनता की कहानी बयां कर रही है. इधर स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से भी यह विद्यालय विभागीय उदासीनता के कारण वंचित हो गया है.
29 जुलाई 2016 को ऑनलाइन आवेदन विद्यालय द्वारा दिया गया. किंतु इसकी जांच तक नहीं की जा सकी है. जांच डीएम द्वारा गठित टीम के द्वारा किया जाना था. इसके तहत ग्रामीण क्षेत्र से दो व शहरी क्षेत्र से दो विद्यालय का चयन किया जाना है. यह विद्यालय विभाग द्वारा निर्धारित सभी मापदंड को पूरा करता है. इधर राज्य सरकार द्वारा 11 विद्यालय का चयन किया गया है. जिसमें सीतामढ़ी के चार विद्यालय का नाम शामिल है. जबकि शिवहर में विभागीय उदासीनता के कारण जांच तक की प्रक्रिया पूरी नहीं की गयी. जिससे शिवहर इस पुरस्कार से वंचित रह गया है. विद्यालय में एक से आठ तक की कक्षा संचालित होती है. कुल 408 छात्र विद्यालय में नामांकित है. जबकि विद्यालय में पांच शिक्षक पदस्थापित हैं.
10 नवंबर तक सामंजन किया जाना है. संभावना है कि विद्यालय में शिक्षक पदस्थापित किया जाये. फिलहाल विद्यालय को कम से कम 10 शिक्षक की आवश्यकता है. प्रभात खबर की टीम ने मंगलवार को विद्यालय का निरीक्षण किया. जिसमें सभी शिक्षक उपस्थित पाये गये. सभी छात्र ड्रेस में थे. मध्याहृन् भोजन बन रहा था.

Next Article

Exit mobile version