जाम की समस्या से जूझ रहे आजाद टावर चौकवासी
पुपरी : नगर में प्रतिदिन लगने वाले जाम की समस्या के मद्देनजर अनुमंडल प्रशासन द्वारा नो पार्किंग जोन घोषित कर वाहनों के पार्किंग के लिए स्थान निर्धारित किया गया है. कई स्थानों पर नियम का पालन भी किया जा रहा है. लेकिन शहर के व्यस्ततम आजाद टावर चौक पर बस चालकों द्वारा नो पार्किंग जोन […]
पुपरी : नगर में प्रतिदिन लगने वाले जाम की समस्या के मद्देनजर अनुमंडल प्रशासन द्वारा नो पार्किंग जोन घोषित कर वाहनों के पार्किंग के लिए स्थान निर्धारित किया गया है. कई स्थानों पर नियम का पालन भी किया जा रहा है. लेकिन शहर के व्यस्ततम आजाद टावर चौक पर बस चालकों द्वारा नो पार्किंग जोन का पालन नहीं किया जा रहा है.
पूरे शहर में एक जैसा नियम नहीं लागू होने से शहरवासियों में असंतोष है. सबसे अधिक समस्या व्यवसायियों के समक्ष नो पार्किंग के समय-सारिणी को लेकर है. वर्तमान समय के अनुसार सुबह 8 से रात 8 बजे तक सड़कों पर वाहनों का पड़ाव नहीं करना है. ठंड का मौसम दस्तक दे दिया है. लिहाजा व्यवसायी सामान लोड व अनलोड के लिए समय-सारिणी में परिवर्तन की मांग करने लगे हैं. व्यवसायी मनोज केजरीवाल, सुशील केजरीवाल, सूरज कुमार व पंकज ठाकुर समेत अन्य ने बताया कि नो पार्किंग नियम के अनुपालन में समरूपता होनी चाहिए.