बिहार केशरी की जयंती पर पत्रिका का लोकार्पण
ब्रहृम चेतना पत्रिका का लोकार्पण करते ब्रहृमऋर्षि समाज के लोग शिवहर : नगर के मंगल भवन में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री बिहार केशरी डॉ श्री कृष्ण सिंह की 129वीं जयंती पखवारा समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें ब्रह्म चेतना त्रैमासिक पत्रिका का लोकार्पण का आयोजन किया गया.जिसका उद्घाटन जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश नन्दन […]
ब्रहृम चेतना पत्रिका का लोकार्पण करते ब्रहृमऋर्षि समाज के लोग
शिवहर : नगर के मंगल भवन में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री बिहार केशरी डॉ श्री कृष्ण सिंह की 129वीं जयंती पखवारा समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें ब्रह्म चेतना त्रैमासिक पत्रिका का लोकार्पण का आयोजन किया गया.जिसका उद्घाटन जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश नन्दन सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया. कार्यक्रम में वक्ताओं ने श्री कृष्ण सिंह के चित्र पर फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने सभा को संबोधित करते हुए संगठन के मजबूती पर बल दिया और ब्रह्मषि समाज के गरीब लोगों को उत्थान के दिशा में काम करने की अपील की.वहीं कार्यक्रम में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बिहार केशरी की जयंती अगले साल धूम-धाम से मनायी जायेगी.
साथ ही ब्रह्मषि समाज को एक जुटता दिखाते हुए दहेज प्रथा को बहिष्कार करने एवं बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री स्व.श्रीकृष्ण सिंह को भारत रत्न देने की मांग प्रधानमंत्री से की है.कार्यक्रम का संचालन जिला बार एसोसिएशन के सचिव शिशिर कुमार ने किया.मौके पर ब्रह्म चेतना पत्रिका के संपादक विजेन्द्र आर्य,योगेश कुमार सिंह,पेंशनर समाज के सचिव राम पदार्थ सिंह,मुखिया चन्द कुमार उर्फ मुन्ना सिंह,समाज सेवी पप्पू सिंह,पूर्व मुखिया दिग्विजय सिंह,रामकृपाल शर्मा,दिनेशचन्द्र चतुर्वेदी,मोहन फताहपुरी समेत कई मौजूद थे.
शिक्षकों का प्रशिक्षण : पिपराही प्रखंड संसाधन केंद्र पर गैर आवासीय प्रशिक्षण केंद्र के लिए नामित शिक्षकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार से जारी है. जिसका उद्देश्य आठ से दस आयु वर्ग के विद्यालय से बाहर या छिजित बच्चों को विद्यालय से जोड़ना है. इसके लिए नौ माह का विशेष केंद्र शिक्षकों द्वारा संचालित किया जायेगा.
सरकार ने पासी समाज के हित में नहीं सोचा, तो होगा आंदोलन