दुम्मा में बिना कनेक्शन के आ रहा बिजली बिल मोहल्लेवाली हैं परेशान

शिवहर : एक तरफ सरकार हर गांव को तेजी से विद्युत से जोड़ने का दावा कर रही है. तो दूसरी तरफ शिवहर जिला का दुम्मा हिरौता का ऐसा कई मोहल्ला है .जहां आज 21 शताब्दी में भी बिजली की समस्या व्याप्त है. बहुत से ऐसे मुहल्ले है जहां आज भी बिजली नहीं पहुंच पायी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2016 4:04 AM

शिवहर : एक तरफ सरकार हर गांव को तेजी से विद्युत से जोड़ने का दावा कर रही है. तो दूसरी तरफ शिवहर जिला का दुम्मा हिरौता का ऐसा कई मोहल्ला है .जहां आज 21 शताब्दी में भी बिजली की समस्या व्याप्त है. बहुत से ऐसे मुहल्ले है जहां आज भी बिजली नहीं पहुंच पायी है. हद तो ये है कि जिनके घर पर बिजली का कनेक्शन नहीं है. वहां भी बिजली बिल आ रहा है .

जनजागरण मंच ने 13 अक्तूबर को दुम्मा हाइस्कूल में बिजली चौपाल का आयोजन किया था. जिसमें बिजली समस्याओं को लेकर आये लोगों की लंबी लाइन वर्तमान व्यवस्था पर प्रश्न चिह्न लगाने के लिए काफी है . मंच द्वारा चौपाल में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता का जनता के सवाल का सामना तथा समस्या समाधान तथा समस्याओं से अवगत कराने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया था लेकिन उन्होंने आने का साहस नहीं किया.
रंजीत कुमार मुखिया ग्राम पंचायत हिरौता दुम्मा का कहना है कि वार्ड नंबर एक से पांच तक ग्राम हिरौता दुम्मा के आधा गांव में आज भी बिजली का इंतजार है .बंकुल गांव के उमेश कुमार का कहना है कि हमारा गांव विद्युतीकरण से कोसों दूर है बिजली के अभाव के कारण गांव का विकास अधूरा है.वार्ड नंबर एक के लोगों का कहना है कि वार्ड में न तार न पोल है मगर बिजली बिल आता है.

Next Article

Exit mobile version