14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचतत्व में विलीन हुए सपा जिलाध्यक्ष विंदेश्वरी बाबू

दीपावली की रात हृदय गति रुकने से हुई मौत शिवहर : सपा के जिला अध्यक्ष डॉ विंदेश्वरी सिंह पहाड़पुरी का पार्थिव शरीर फहाड़पुर स्थित उनके आवास कैंपस में पंचतत्व में विलीन हो गया. मुखाग्नि उनके छोटे पुत्र शिवराम सिंह भारतीय ने दिया. स्थानीय विधायक मो. शरफुद्दीन, पूर्व विधायक अजित कुमार झा,लोजपा जिला अध्यक्ष विजय कुमार […]

दीपावली की रात हृदय गति रुकने से हुई मौत

शिवहर : सपा के जिला अध्यक्ष डॉ विंदेश्वरी सिंह पहाड़पुरी का पार्थिव शरीर फहाड़पुर स्थित उनके आवास कैंपस में पंचतत्व में विलीन हो गया. मुखाग्नि उनके छोटे पुत्र शिवराम सिंह भारतीय ने दिया.
स्थानीय विधायक मो. शरफुद्दीन, पूर्व विधायक अजित कुमार झा,लोजपा जिला अध्यक्ष विजय कुमार पांडेय, कमरौली पंचायत के पूर्व मुखिया राजद जिलाअध्यक्ष सुमित कुमार वर्मा, भाजपा जिलाअध्यक्ष संजीव कुमार पांडेय, मधुवन विधायक रणधीर सिंह समेत कई गण्यमाण्य ने इस कार्यक्रम में भाग लिया. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार दीपावली के दिन लक्ष्मी व गणेश की पूजा करने के लेकर पहाड़पुरी उपवास पर थे. वहीं रात में पूजा अर्चना के बाद वे खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गये. कुछ देर बाद उनकी पत्नी रामवदन देवी उनका हाल जानने पहुंची. तब तक उनकी जीवन लीला समाप्त हो चुकी थी.
बताया जाता है कि पहाड़पूरी हृदय रोग से पीड़ित थे. हृदय गति रूकने के कारण उनकी मृत्यु हो गयी. मृत्यु की खबर सुनते ही जिले में सनसनी फैल गयी. उनके चाहने वाले उनके पार्थिव शरीर के देखने के लिए पहाड़पुर उनके गांव पहुंचनेे लगे. वहीं शोक संवेदना व्यक्त किये जाने का भी सिलसिला जारी हो गया.पहाड़पुरी पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुनाथ झा के दाहिना थे. वे अपने जीवन काल में श्री झा के
राजनीतिक समर्थन में रहे. उन्होंने कई पार्टी के जिला अध्यक्ष के पद को भी सुशोभित किया. जानकारों की मानें तो 1971 सरपंच पद पर जहांगीरपुर पंचायत से चुनाव जीतने के बाद उन्होंने राजनीति की शुरुआत की. वे 22 वर्षों तक सरपंच के पद पर बने रहे. इस बीच वे समाजवादी पार्टी, जनता दल, समता पार्टी के जिला अध्यक्ष रहे. करीब 2003 के बाद 2015 तक वे राजद के भी जिला अध्यक्ष रहे.वही 2015 से वे सपा जिला अध्यक्ष के दायित्व का निर्वहन कर रहे थे. उनकी पुत्रबधु इंदू सिंह पहाड़पूरी 2006 से 2011 तक जिला परिषद की अध्यक्ष भी रही. वे एक उदारवादी नेता थे. जिनके निधन से संपूर्ण जिला शोकाकुल हो गया है. अंतिम विदाई के समय में ज्योंहि उनके पुत्र ने मुखाग्नि दी. मौजूद लोगों की आंखें नम हो गयी.
मौजूद लोगों ने अश्रुपूरित नेत्रों से पुष्प अर्पित कर उन्हें अंतिम विदाई दी. मौके पर समाजसेवी रमा सिंह, राकेश सिंह, शिक्षक नेता शंकर सिंह पहाड़पुरी,शंभु कृष्ण पहाड़पुरी,रोहुआ पंचायत के पूर्व मुखिया बिजली सिंह, शंकर सिंह, राधेश्यम सिंह,पूर्व जिला परिषद सदस्य अजब लाल चौधरी,अभय कुमार सिंह, मो. शरफुद्दीन, दिलीप सिंह, मुन्ना सिंह समेत कई मौजूद थे. इधर उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किये.
सपा जिला अध्यक्ष के निधन के बाद आवास पर पहुंच शोक संवेदना व्यक्त करते लोग व विंदेश्वरी सिंह पहाड़पुरी की फाइल फोटो.
शोकसभा का आयोजन : शिवहर. राजद कार्यालय में पूर्व विधायक व सपा नेता अजित कुमार झा की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया. जिसमें दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया. सांसद रमा देवी , विधायक मो. सरफूदीन, पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता रत्तनेश झा ,
पूर्व जिला पार्षद अजब लाल चौधरी, रमेश शंकर पांडेय, जिला परिषद अध्यक्ष नीलम देवी, नगर अध्यक्ष निलम सिन्हा, वार्ड आयुक्त गिरीश नंदन सिंह प्रशांत, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह,पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शिल्पी देवी,राजद जिला अध्यक्ष सुमीत कुमार उर्फ दीपू वर्मा, भाजपा नेता डॉ रामबहादुर गुप्ता, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मो. असद, राजद नेता आजम हुसैन अनवर, अमजद हुसैन अनवर, पूर्व उपप्रमुख जफीर आलम अंसारी,राजद नेता राम विनय पासवान, रामचंद्र प्रसाद गुप्ता,
विनोद राय, प्रखंड राजद अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद मधुकर, राजेश यादव, मो. जावेद, रामबालक राय, इंदलाल राय, मनोज पासवान, सपा नेता प्रेम पटेल, राजद प्रव क्ता शिशिर कुमार आदि ने निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. वही पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकर राणा ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि असामयिक निधन पर दुख व्यक्त किया है.
सपा जिला अध्यक्ष के निधन पर सर्वदलीय शोकसभा: शिवहर. राजद के जिला अध्यक्ष सुमीत कुमार वर्मा के आवास पर महागंठबंधन के जिला संयोजक राजेंद्र प्रसाद यादव के अध्यक्षता में सपा जिला अध्यक्ष डॉ विंदेश्वरी सिंह पहाड़पुरी के निधन पर एक सर्वदलीय शोक सभा का आयोजन किया गया. मौके पर राजद के जिला अध्यक्ष सुमीत कुमार वर्मा,लोजपा जिला अध्यक्ष विजय कुमार पांडेय, जदयू जिला अध्यक्ष रामएकबाल राय क्रांति, कांग्रेस जिला अध्यक्ष
मो. असद, भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव कुमार पांडेय, जिला युवा राजद अध्यक्ष निशांत कुमार पिंटू, नगर अध्यक्ष संजय यादव, राजद जिला उपाध्यक्ष बबलु खान, समेत कई मौजूद थे.इधर भाजपा नेता रामकृपाल शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव कुमार पांडेय, विनय सिंह, सत्यनारयण सिंह,डुमरी कटसरी मंडल अध्यक्ष प्रदीप कुमार सोनू आदि ने निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें