छठ व्रतधारियों में साड़ी वितरण

पुरनहिया/ शिवहर : छठ व्रतधारियों द्वारा शुक्र वार को नहाय-खाय के साथ ही लोक आस्था का चार दिवसीय सूर्योंपासना का महापर्व छठ व्रत शुरू हो गया है. इस अवसर पर बसंत जगजीवन निवासी भाजपा नेता सह केंद्रीय कृषि मंत्री के प्राइवेट सेक्रेटरी भोला प्रसाद सिंह के सौजन्य से सामाजिक कार्यकर्ता भैरव सिंह एवं सामाजिक नेत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2016 5:20 AM

पुरनहिया/ शिवहर : छठ व्रतधारियों द्वारा शुक्र वार को नहाय-खाय के साथ ही लोक आस्था का चार दिवसीय सूर्योंपासना का महापर्व छठ व्रत शुरू हो गया है. इस अवसर पर बसंत जगजीवन निवासी भाजपा नेता सह केंद्रीय कृषि मंत्री के प्राइवेट सेक्रेटरी भोला प्रसाद सिंह के सौजन्य से सामाजिक कार्यकर्ता भैरव सिंह एवं सामाजिक नेत्री प्रियंका देवी द्वारा 21 विधवाओं,असहाय व निर्धनों के बीच साड़ी,

नारियल एवं एक एक सौ रुपये का वितरण किया गया. मौके पर पंचायत के मुखिया कमलेंदु कुमार सिंह के अलावे कई ग्रामीण मौजूद थे़ वहीं कटैया चौक पर युवा सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णमोहन गुप्ता द्वारा छठ व्रतधारियों के बीच नारियल का वितरण किया गया है. इधर कहतरवा बाजार पर दवा व्यवसायी हरिशंकर साह द्वारा 125 जरूरतमंद छठ व्रतियों के बीच साड़ी का वितरण किया गया.

10 घाटों पर रहेगी मेडिकल टीम की व्यवस्था
धोबाहीं में खेत खोदकर छठ घाट बनाते ग्रामीण व ब्लॉक रोड में घाट की साफ-सफाई करते लोग.

Next Article

Exit mobile version