Loading election data...

कार्यशैली में सुधार लाएं अधिकारी : डीएम

शिवहरः समाहरणालय में मंगलवार को जिला समन्वय समिति की संपन्न बैठक में डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह ने अधिकारियों को अपनी कार्यशैली में बदलाव लाने को कहा. ताकि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा जा सके. डीएम ने लक्ष्य से कम धान की खरीद करने वाले पैक्सों की सूची तलब की. कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2014 5:31 AM

शिवहरः समाहरणालय में मंगलवार को जिला समन्वय समिति की संपन्न बैठक में डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह ने अधिकारियों को अपनी कार्यशैली में बदलाव लाने को कहा. ताकि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा जा सके. डीएम ने लक्ष्य से कम धान की खरीद करने वाले पैक्सों की सूची तलब की.

कहा कि निगरानी रखे ताकि धान की खरीद में बिचौलिये हावी न हो. सभी एमओ को हर माह कम से कम 10 प्रतिशत जविप्र दुकानों का निरीक्षण करने एवं डीएसओ को पांच प्रतिशत दुकानों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया. डीएओ ने डीएम को बताया कि तूफान से फसलों की हुई क्षति की क्षति पूर्ति करने के लिए 17 से 11 मार्च तक पंचायतों में अनुदान का वितरण किया जायेगा.

इस मद में प्रखंडों को कुल दो करोड़ 28 लाख 57 हजार रूपये आवंटित किये गये हैं. बैठक में शौचालय निर्माण, मनरेगा, शिक्षा व पेंशन योजनाओं की भी समीक्षा की गयी.मौके पर डीडीसी अशोक कुमार सिंह, एसडीओ मो वारिस खां, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी वैसुर्रहमान, जिला योजना पदाधिकारी स्वामीनाथ मांझी समेत सभी बीडीओ, सीओ व पीओ मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version