मांगों पर विचार करने वाली पार्टी को समर्थन

शिवहरः बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई की एक बैठक मवि खैदवा दर्प में जिलाध्यक्ष उमेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता में हुई. मौके पर जिला उपाध्यक्ष मुकुंद कुमार ने 14 फरवरी से विधानसभा के समक्ष आहूत अनिश्चित कालीन धरना से शिक्षकों को अवगत कराया. साथ ही उक्त कार्यक्रम में शामिल होकर सफल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2014 5:32 AM

शिवहरः बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई की एक बैठक मवि खैदवा दर्प में जिलाध्यक्ष उमेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता में हुई. मौके पर जिला उपाध्यक्ष मुकुंद कुमार ने 14 फरवरी से विधानसभा के समक्ष आहूत अनिश्चित कालीन धरना से शिक्षकों को अवगत कराया. साथ ही उक्त कार्यक्रम में शामिल होकर सफल बनाने की अपील की.

कहा गया कि लोकसभा चुनाव को लेकर राज्य सरकार अपने फायदे के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है, जबकि सरकार को शिक्षकों की मांगों पर कार्रवाई करनी चाहिए. महासचिव चमन कुमार ने कहा कि समान काम के बदले समान वेतन, नियोजित स्नातक पास शिक्षकों को स्नातक ग्रेड में समायोजन व स्वैच्छिक स्थानांतरण आदि प्रमुख मांगों पर सरकार सुस्त है.

उमेश कुमार गिरि ने कहा कि गत वर्ष सरकार के स्तर से मात्र तीन हजार की वेतन वृद्धि की गयी. इससे शिक्षक सरकार के झांसे में नहीं आने वाले हैं. कहा कि इस लोकसभा चुनाव में जो राजनीति पार्टी उनकी मांगों का समर्थन करेगी, उसी दल को शिक्षकों का समर्थन प्राप्त होगा. श्री तिवारी ने नियोजित शिक्षकों से 14 फरवरी को पटना के कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version