Loading election data...

पहचान पत्र में गड़बड़ी से मतदाता परेशान

शिवहरः चालू वर्ष में लोकसभा चुनाव होने को है. प्रशासन चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है. वहीं मतदाता पहचान पत्र में गड़बड़ी के चलते जिले के सैकड़ों मतदाता परेशान हैं. उन्हें शंका इस बात की है कि कहीं लोस चुनाव में मतदान से वंचित न होना पड़े. पहचान पत्र पर दूसरे की फोटो प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2014 5:32 AM

शिवहरः चालू वर्ष में लोकसभा चुनाव होने को है. प्रशासन चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है. वहीं मतदाता पहचान पत्र में गड़बड़ी के चलते जिले के सैकड़ों मतदाता परेशान हैं. उन्हें शंका इस बात की है कि कहीं लोस चुनाव में मतदान से वंचित न होना पड़े.

पहचान पत्र पर दूसरे की फोटो

प्रखंड के गरहिया गांव की शमा प्रवीण के मतदाता फोटो पहचान पत्र पर दूसरी महिला का फोटो अंकित है. कहती है कि बीएलओ को वह अपना फोटो उपलब्ध करायी थी. बावजूद इस तरह की गलती कर दी गयी है. बताया कि कैंप में भी उसका फोटो लिया गया था. फोटो दूसरे का होने के चलते चुनाव में वोट देने से कहीं रोक न दिया जाये, को लेकर वह सशंकित हैं.

पुरुष की जगह महिला की फोटो

गरहिया गांव के बदरे आलम के पहचान पत्र पर उनका नाम व पता तो है, लेकिन फोटो उनका नहीं, बल्कि किसी महिला का है. चुनाव में वोट देने से वंचित न रह जायें. यह सोच कर वे परेशान हैं. कहते हैं कि पूर्व में विधानसभा व पंचायत चुनाव के दौरान मतदान में इस तरह की स्थिति बनी थी.

महिला की जगह पुरुष का फोटो

गरहिया गांव की शमशीदा खातून के के पहचान पत्र पर भी पुरुष का फोटो अंकित है. यह स्थिति तब है जब शमशीदा ने बीएलओ को अपना फोटो उपलब्ध करायी थी. मोनैशा खातून के भी पहचान पत्र पर पुरुष का फोटो लगा है. गलत फोटो के लगने से मतदाता परेशान हैं.

क्या कहते हैं बीएलओ

इस संबंध में बीएलओ मो नेजाम का कहना है कि संबंधित मतदाता का फोटो विहित प्रपत्र में भर कर भेजा था. यह गड़बड़ी पहचान पत्र तैयार करने वाली एजेंसी के स्तर से हुई है. इसे सुधार कर प्रपत्र भेजा गया, लेकिन उसके आलोक में कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Next Article

Exit mobile version