profilePicture

पत्रकारों की हत्या समाज व देश के लिए चिंतनीय

शिवहर : समाहरणालय परिसर में रविवार को शोकसभा का आयोजन किया गया़ इसमें सासाराम के पत्रकार धर्मेंद्र सिंह की हत्या की तीव्र भर्त्सना की गयी़ इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं ने अपने-अपने विचार रखे़ वक्ताओं ने सरकार से मृतक को शहीद का दर्जा देने, 25 लाख मुआवजा देने, पत्रकार सुरक्षा बीमा को सशक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2016 5:27 AM

शिवहर : समाहरणालय परिसर में रविवार को शोकसभा का आयोजन किया गया़ इसमें सासाराम के पत्रकार धर्मेंद्र सिंह की हत्या की तीव्र भर्त्सना की गयी़ इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं ने अपने-अपने विचार रखे़ वक्ताओं ने सरकार से मृतक को शहीद का दर्जा देने, 25 लाख मुआवजा देने, पत्रकार सुरक्षा बीमा को सशक्त करने व पत्रकारों को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की. लोजपा जिलाध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि निर्भिक पत्रकारिता को कायरता से नहीं दबाया जा सकता है़

उन्होंने कहा कि एक साल में बिहार में चार पत्रकारों की हत्या की गयी है़ अब यहां कोई सुरक्षित नहीं है़ जदयू जिलाध्यक्ष राम एकबाल राय व क्रांति पार्टी प्रवक्ता विजय विकास ने भी धर्मेंद्र की हत्या की निंदा की़ उन्होंने मुख्यमंत्री से हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी, परिजनों को मुआवजा एवं पत्रकारों को सुरक्षा देने की मांग की़ कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी़ मौके पर पत्रकार राजन द्विवेदी, देशबंधु शर्मा, अजय मिलन, गौतम कुमार, रवि शंकर सिंह विनोद सिंह, गजेंद्र सिंह, शबनम बेताब, हेमंत कुमार, संजय गुप्ता सुजीत कुमार आदि पत्रकार एवं लोजपा जिलाध्यक्ष विजय पांडेय, हरिद्वार राय आदि थे़

Next Article

Exit mobile version