शिवहरः डाक विभाग के विभिन्न संघों के आह्वान पर बुधवार को स्थानीय मुख्य डाकघर परिसर में डाक कर्मियों ने धरना व प्रदर्शन किया. सात सूत्री मांगों के समर्थन में डाक कर्मी दो दिवसीय हड़ताल पर हैं.
गुरुवार को भी हड़ताल पर रहेंगे. इनकी मांगों में महंगाई भत्ता का विलय, सातवें वेतन आयोग में जीडीएस को शामिल करने, एक जनवरी 14 से सातवां वेतनमान लागू करने, कर्मियों को नियमित करने, वेतन का पुनरीक्षण करने, पीएफआरडीए एक्ट को समाप्त करने, नई पेंशन योजना को रद्द करने व विसंगतियों को निष्पादित करने आदि मांगें शामिल हैं.
साथ ही केंद्रीय फेडरेशन की 15 सूत्री मांगे हैं. धरना पर बैठे नेताओं में एनएफपीइ ग्रुप डी के प्रमंडलीय सचिव गोकुल राम, कलिमुल्लाह हैदर व विशेश्वरी मिश्र समेत कई शामिल थे.