..सीधे नमो से हुई बातचीत
शिवहरः भाजपा के ‘चाय पर चर्चा’ कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित अवधेश चंद्रवंशी की चाय की दुकान पर किया गया. चर्चा सुनने को लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. कार्यक्रम का उद्घाटन नगर अध्यक्ष अखिलेश कुमार गुप्ता ने फीता काट कर किया. इस दौरान करीब 6 बजे मोदी जी का टीवी के माध्यम से […]
शिवहरः भाजपा के ‘चाय पर चर्चा’ कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित अवधेश चंद्रवंशी की चाय की दुकान पर किया गया. चर्चा सुनने को लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. कार्यक्रम का उद्घाटन नगर अध्यक्ष अखिलेश कुमार गुप्ता ने फीता काट कर किया. इस दौरान करीब 6 बजे मोदी जी का टीवी के माध्यम से अहमदाबाद की एक चाय दुकान से ज्यों हीं संवाद शुरू हुआ, शिवहर के लोग उत्साहित हो गये.
आतंकी से कैसे निबटेंगे?
शिवहर के युगल झा ने मोबाइल पर मोदी जी से बात की और कहा कि शिवहर पड़ोसी देश नेपाल से जुड़ा हुआ है, जिसके रास्ते से आतंकी व नकली नोट के कारोबारी प्रवेश करते हैं. केंद्र व राज्य सरकार चुप्पी साध रखी है. मोदी से सवाल किया कि ऐसे में अगर पीएम बनते हैं तो प्रधानमंत्री होंगे तो बिहार व यूपी के सीमावर्ती क्षेत्र की व्यवस्था में सुधार के लिए कौन-कौन से कदम उठाये जायेंगे.
भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेद्र किशोर मिश्र का सवाल रहा कि सांसद व विधायक बनने के बाद जनप्रतिनिधि निचले स्तर के कार्यकर्ता पर ध्यान नहीं देते हैं. अगर पीएम बन जाते हैं तो उन जैसे कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान का ख्याल कैसे रखेंगे.