बालश्रम का होना चािहए सामाजिक विरोध

कार्यक्रम में शामिल अधिकारी डुमरा : औद्योगिक केंद्र परिसर स्थित एसएसबी 51 वीं बटालियन के कैंप में चाइल्ड लाइन के तत्वावधान में दोस्ती कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जहां बालश्रम पर रोक लगाने, बच्चों को उनका वाजिब हक देने व मानव व्यापार पर चर्चा की गई, वहीं बच्चों के बीच भाषण, जलेबी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2016 5:34 AM

कार्यक्रम में शामिल अधिकारी

डुमरा : औद्योगिक केंद्र परिसर स्थित एसएसबी 51 वीं बटालियन के कैंप में चाइल्ड लाइन के तत्वावधान में दोस्ती कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जहां बालश्रम पर रोक लगाने, बच्चों को उनका वाजिब हक देने व मानव व्यापार पर चर्चा की गई, वहीं बच्चों के बीच भाषण, जलेबी दौर व म्यूजिकल प्रतियोगिता आयोजित कर सफल बच्चों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसएसबी कमांडेंट जय गोपाल नामशुद्रा ने कहा कि बालश्रम अपराध है.
इसका सामाजिक विरोध होना चाहिए. जबकि उप समाहर्ता गोपाल शरण ने बच्चों के प्रति समाज को जागरूक होने की आवश्यकता बताई. एएसपी ऑपरेशन संजीव कुमार सिंह ने कहा कि सरकार ने शिक्षा का अधिकार कानून लागू किया है. इसके तहत स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई की पूरी व्यवस्था है. अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजे,
उन्हें शिक्षित होने दे. बालश्रम कराना अपराध है. मौके पर डुमरा बीडीओ संजय कुमार, नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद, नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक परिमल झा, सेव द चिल्ड्रेन के अमरजीत सिन्हा, चाइल्डलाइन के नोडल को – आर्डिनेटर मनीष कुमार, डा़ॅ राजेश सुमन व डा़ॅ एसके वर्मा के अलावा लक्ष्मी वेलफेयर एंड डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन, केटीजीवीएस व एसएसबी की टीम मौजूद रहीं.

Next Article

Exit mobile version