जयंती पर याद की गयीं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी

शिवहर : स्थानीय हक मार्केट कांग्रेस कार्यालय में भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती समारोह का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मो. असद ने की. मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया. इस दौरान जिला अध्यक्ष ने कहा कि स्वर्गीय गांधी एक सशक्त महिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2016 6:12 AM

शिवहर : स्थानीय हक मार्केट कांग्रेस कार्यालय में भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती समारोह का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मो. असद ने की.

मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया. इस दौरान जिला अध्यक्ष ने कहा कि स्वर्गीय गांधी एक सशक्त महिला थी. बंगला देश की लड़ाई हो या देश के आंतरिक सुरक्षा का सवाल सभी मुद्दों पर उनकी निर्भिकता यादगार रही. गरीबों व दलितों के लिए उनके मन में करूणा थी. उनका त्याग तपस्या व बलिदान स्मरणीय है. मौके पर ध्रुव नारायण सिंह, विंदा प्रसाद चौधरी, डोमा साह, रामबालक झा, सुनील कुमार सिंह, जिला प्रवक्ता मुकेश कुमार सिंह, शिवचंद्र सहनी, मो. सद्दाम,राहुल कुमार सिंह, दिनेश सिंह , बैधनाथ राय समेत कई मौजूद थे.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनायी जयंती : शिवहर: स्थानीय पेट्रोल पंप पर भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय गांधी को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनकी जयंती पर याद किया. इस दौरान कांग्रेस नेता ठाकुर पदमकर के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने उनके चित्र पर माल्यार्पन कर श्रद्धांजलि दी.
इस दौरान कांग्रेसजनों ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला. वहीं उनके आदर्शों को आत्मसात् करने पर बल दिया. मौके पर प्रदेश प्रतिनिधि अखिलेश मिश्र,विश्वनाथ प्रसाद,उपाध्यक्ष बलदेव प्रसाद, शशि रंजन सिंह, सुधीर रंजन मिश्र, गंगा दयाल मिश्र समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version