नुक्कड़ नाटक से किया जागरूक
सुरक्षित गैस के इस्तेमाल के बारे में बताया गया पिपराही : प्रखंड के राजदेवी स्थान दोस्तियां में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत नुक्कड़ नाटक के द्वारा लोगों को सुरक्षित एलपीजी गैस के इस्तेमाल की जानकारी दी गयी. पटना से आयी कला जत्था की टीम ने लोगों को लिकेज से पूर्व व लिकेज के बाद की […]
सुरक्षित गैस के इस्तेमाल के बारे में बताया गया
पिपराही : प्रखंड के राजदेवी स्थान दोस्तियां में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत नुक्कड़ नाटक के द्वारा लोगों को सुरक्षित एलपीजी गैस के इस्तेमाल की जानकारी दी गयी.
पटना से आयी कला जत्था की टीम ने लोगों को लिकेज से पूर्व व लिकेज के बाद की स्थिति से निपटने व गैस के सुरक्षित उपयोग की जानकारी दी. बताया गया लिकेज होने पर गैस का गंध आने लगता है. ऐसे में उपभोक्ता को उक्त स्थान पर दीया, मोमबती व माचिस नहीं जलाना चाहिए. बल्कि इसकी सूचना निकटतम एजेंसी को देनी चाहिए. इस नाटक में करीब 500 उपभोक्ता को सुरक्षित व संरक्षित गैस उपयोग के टिप्स बताये गये. बताया गया कि इस योजन के तहत गरीबों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिया जा रहा है. मौके पर निर्मला भारत गैस ग्रामीण वितरक के संचालक विक्रम कुमार झा, उर्फ महाराजा, भारत ग्रामीण गैस वितरक गौराव सागर, कर्मी व अधिकारी मौजूद थे.
अनुसूचित जाति कर्मी से पटना चलने की अपील: शिवहर. 27 नवंबर को पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी संघ की एक बैठक आयोजित की जायेगी. अंबेदकर विचार मंच के संयोजक नथुनी चौधरी मुर्तिकार नेे उक्त जानकारी देते हुए कर्मचारियों से कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने की मांग की है. वही पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह सारण के आयुक्त नर्मदेश्वर लाल को ही इस बार भी प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांंग की है.