विभागीय अनदेखी से जगमग नहीं होगा नगर
शिवहर : स्ट्रीट एलईडी लाइट से शिवहर नगर को जगमाने की कवायद स्थानीय प्रशासन व नगर पंचायत द्वारा की गयी हो. किंतु विभागीय अनदेखी व कंपनी के उपेक्षा के कारण नगर को रौशनी से जगमगाने की कवायद विफल साबित हो रही है. शिवहर के मुकुंद प्रकाश मिश्र द्वारा नगर पंचायत से मांगी गयी सूचना में […]
शिवहर : स्ट्रीट एलईडी लाइट से शिवहर नगर को जगमाने की कवायद स्थानीय प्रशासन व नगर पंचायत द्वारा की गयी हो. किंतु विभागीय अनदेखी व कंपनी के उपेक्षा के कारण नगर को रौशनी से जगमगाने की कवायद विफल साबित हो रही है. शिवहर के मुकुंद प्रकाश मिश्र द्वारा नगर पंचायत से मांगी गयी सूचना में विभाग ने जो सूचना उपलब्ध करायी है. उसके अनुसार नगर को बिजली की रौशनी से जगमगाने के लिए कुल 240 स्ट्रीट एलईडी लाइट लगाया गया है. जिसमें 60 वाट के 125 व 90 वाट के 115 स्ट्रीट एलईडी लाइट है. 60 वाट के प्रत्येक एलईडी लाइट पर 6000 रूपये व्यय किये गये है.
जबकि 90 वाट के प्रत्येक एलईडी लाइट लगाने पर 11000रूपये खर्च किये गये. अब सवाल है कि करीब 20 लाख 15 हजार की राशि खर्च किये जाने के बाद भी नगर के दर्जनों स्ट्रीट एलईडी लाइट की रौशनी लोगों को नसीब नहीं हो सकी है. कारण कि दर्जनों एलईडी लाइट या तो खराब पड़े हैं. कुछ ऐसे भी लाइट है जिसका स्वीच खराब है. जो अनावश्यक रूप से दिन में भी जलता है. जिससे बिजली की अनावश्यक खपत हो रही है. जबकि विभाग कुंभकर्णी निद्रा में सोया है.जब लाइट लगाया जा रहा था तो विभागीय पदाधिकारी नगर के लोगों को दिल्ली के चंदनी चौक बनाने की सपना दिखा रहे थे. किंतु करीब आठ माह में ही लोग रौशनी से महरूम होने लगे है. लाइट लगाने का काम सांगवान एनर्जी सिस्टम प्राईवेट लिमिटेड द्वारा किया गया था. किंतु नगर वासी की माने तो गुणवता विहीन लाइट लगाने के कारण कुछ ही दिनों में लोग अंधेरे में जीने को विवस हो गये है. डॉ आर के सिंह बताते हैं कि सदर अस्पताल में चार एलईडी लाइट लगाया गया था जिसमें तीन आउट ऑफ सर्विस हो गया है. छठ पर्व से पहले मरम्मती भी किया गया किंतु सुधार नहीं हुआ है. क्लेवर चिड्रेन क्लासेज के शिक्षक मुकुंद सिंह का कहना है उनके आस पास की लाइट खराब पड़ी है. बहुत दिनों से किसी कर्मी ने लाइट बदलने की दिशा में कोई काम नहीं हुआ है. आयुस पिक्चर पैलेस के पास स्थित पान दुकानदार अमर कुमार व मिठाई दुकानदार चितरंजन साह बताते है कि उनके पास पास का स्ट्रीट एलईडी लाइट खराब है. जिसके कारण शाम होते ही आस पर अंधेरा का सम्राज्य कायम हो जाता है. श्यामा पिचर्स पैलेस के पास दुकान दयशंकर गुप्ता संबंधित एजेंसी पर आक्रोश व्यक्त करते हुये कहते है कि उनके सामने दो लाइट खराब है. किंतु विभागीय कर्मी व संबंधित एजेंसी के पास मरम्मती हेतु कोई फुर्सत नहीं है. प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के पास के किराना दुकानदार शंभू राय व साजन कुमार ने कहा कि इस पथ में सात से आठ लाइट खराब पड़ा है. जो नहीं जलता है. रसीदपुर जीरो माईल से आगे के दवा दुकानदार राजेश कुमार ने बताया कि उनके आस पास लगा लाइट कभी जलता है तो कभी नहीं जलता है. गुणवता विहीन कार्य के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है. मिश्रा टोली निवासी आनंद प्रकाश मिश्र ने बताया कि उनके पास का लाइट स्वीच के आभाव में दिन के उजाले में भी जलता रहता है.