13 पुलिस पदाधिकारी किये गये इधर से उधर
24 घंटे के अंदर योगदान करने का िदया गया िनर्देश शिवहर : एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने 13 पुलिस पदाधिकारियों का इधर से उधर तबादला कर दिया है. पुनि विरजू पासवान को पुलिस केंद्र शिवहर से हटाकर पुलिस निरीक्षण शिवहर अंचल के रिक्त पद पर भेज दिये गये हैं. वहीं पुनि विमल कुमार को पुलिस […]
24 घंटे के अंदर योगदान करने का िदया गया िनर्देश
शिवहर : एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने 13 पुलिस पदाधिकारियों का इधर से उधर तबादला कर दिया है. पुनि विरजू पासवान को पुलिस केंद्र शिवहर से हटाकर पुलिस निरीक्षण शिवहर अंचल के रिक्त पद पर भेज दिये गये हैं. वहीं पुनि विमल कुमार को पुलिस केंद्र शिवहर से प्रभारी परिचारी प्रवर पुके शिवहर के पद पर तबादला किया गया है. पुनि संजय कुमार राय को पुलिस केंद्र शिवहर से हटाकर पुलिस निरीक्षक पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिवहर में पदस्थापित किया गया है. पुनि श्री कांत सिंहा को पुलिस केंद्र शिवहर से प्रभारी स्पीडी ट्रायल न्यायालय के सभी मामले सहित अभियोजन कोषांग में पदस्थापित किया गया है. पुनि अनिल कुमार प्रसाद सिंह को स्पीडी ट्रायल से हटाकर पुलिस केंद्र शिवहर में भेज दिया गया है.
पुअनि दिनेश तिवारी को थानाध्यक्ष महिला थाना से हटाकर थानाध्यक्ष पुरनहिया बनाया गया है. पुअनि अमित कुमार को पुरनहिया थाना से तबादला कर थानाध्यक्ष अनुसूचित जाति/जनजाति बनाया गया है. पुअनि राजीव नयन को थानाध्यक्ष अनुसूचित जाति थाना से तबादला पुरनहिया थाना में कर दिया गया है. पुअनि संजय कुमार सिंह को तरियानी थाना से हटाकर थानाध्यक्ष महिला थाना बनाया गया है. पुअनि उमेश कुमार सिंह को प्रभारी हिंदी शाखा कार्यालय से हटाकर शिवहर थाना में भेज दिया गया है. पुअनि अवधेश पाठक को शिवहर थाना से तबादला कर प्रभारी हिंदी शाखा पुलिस अधिक्षक कार्यालय में पदस्थापित किया है. सअनि बासुदेव रविदास को पुलिस केंद्र शिवहर से तरियानी थाना में भेजा गया है. जबकि सअनि रामप्रवेश राम को तरियानी थाना से हटाकर हिंदी शाखा पुलिस अधिक्षक कार्यालय में पदस्थापित किया गया है. उक्त पुलिस पदाधिकारियों को 24 घंटे के अंदर योगदान करने का निर्देश दिया गया है.