विद्युत उपभोक्ताओं को शीघ्र बिल उपलब्ध कराएं
शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीडीसी इंदू सिंह के अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. जिसमें डीडीसी ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को सरकारी कार्यालयों का बिजली बिल विपत्र शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. ताकि बिजली बिल का भुगतान सुनिश्चत की जा सके. बैठक में नलकूप की जांच लघु […]
शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीडीसी इंदू सिंह के अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. जिसमें डीडीसी ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को सरकारी कार्यालयों का बिजली बिल विपत्र शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. ताकि बिजली बिल का भुगतान सुनिश्चत की जा सके.
बैठक में नलकूप की जांच लघु सिंचाई विभाग व बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को संयुक्त रूप से करने का निर्देश दिया गया. वहीं निर्मित पंचायत सरकार भवन को शीघ्र सुपूर्द करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया. बैठक में जन शिकायत व सीडब्लूजेसी के मामले शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया. वहीं जिला कल्याण पदाधिकारी ने समीक्षा के क्रम में बताया कि छात्रवृत्ति योजना की जांच के लिए टीम गठित कर दिया गया है.
जिसमें प्रखंड के वरीय पदाधिकारी,बीइओ व कल्याण पदाधिकारी को शामिल किया गया है. मौके पर भवन निर्माण, स्वास्थ्य समेत विभिन्न विभागों की भी समीक्षा की गयी. मौके पर डीडीसी इंदू सिंह,एसडीएम लालबाबू सिंह, वरीय उपसमहर्ता अनिल कुमार दास,डीपीआरओ वैसूर रहमान अंसारी समेत कई मौजूद थे.