ग्रामीण बैंक में चोरी के प्रयास में नबाव ठाकुर गिरफ्तार
शिवहर : तरियानी थाना पुलिस गश्ती दल ने उतर बिहार ग्रामीण बैंक कुशहर में ताला तोड़कर 11 दिसंबर की देर रात चोरी करने के प्रयास करते रंगे हाथ पूर्वी चंपारण के राजेपुर थाना क्षेत्र के फाजिलपुर गांव निवासी नबाव ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने बताया कि वह फिलहाल बरांही गांव में रहता […]
शिवहर : तरियानी थाना पुलिस गश्ती दल ने उतर बिहार ग्रामीण बैंक कुशहर में ताला तोड़कर 11 दिसंबर की देर रात चोरी करने के प्रयास करते रंगे हाथ पूर्वी चंपारण के राजेपुर थाना क्षेत्र के फाजिलपुर गांव निवासी नबाव ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने बताया कि वह फिलहाल बरांही गांव में रहता है.