बैंक खाते को हैक करने का किया गया प्रयास

बैंक अिधकारी बता िकया फोन शिवहर : सावधान हो जाइये शिवहर में भी बैंक खाता हैक करने का प्रयास होने लगा है. एक हैकर ने प्रभात खबर के प्रतिनिधि को फोन कर उनका खाता हैक करने का प्रयास किया. प्रस्तुत है उसके बातचीत रिकॉर्डिंग का अंश- हैकर: हां जी नमस्कार मैं बैंक से बोल रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2016 4:49 AM

बैंक अिधकारी बता िकया फोन

शिवहर : सावधान हो जाइये शिवहर में भी बैंक खाता हैक करने का प्रयास होने लगा है. एक हैकर ने प्रभात खबर के प्रतिनिधि को फोन कर उनका खाता हैक करने का प्रयास किया. प्रस्तुत है उसके बातचीत रिकॉर्डिंग का अंश- हैकर: हां जी नमस्कार मैं बैंक से बोल रहा हूं बैंक मैनेजर विजय शर्मा, सर आपका एटीएम व खाता बंद हो गया है. उसे चालू रखना है कि बंद कर दे. प्रतिनिधि: कहां का, हैकर एसबीआइ का, प्रतिनिधि: चालू रखना है.
हैकर हां तो चालू रखने के लिए उसका रिन्यूयल करना होगा. आपको मैसेज मिला होगा कि एटीएम कार्ड का रिन्यूअल करा ले. पर आपने कोई जानकारी नहीं दी है. इसीलिए अभी हम बैंक से कॉल किये है न. प्रतिनिधि: क्या करना होगा हमको.
हैकर: रिन्युअल करना पड़ेगा. कार्ड का वेरीफिकेशन करना पड़ेगा. प्रतिनिधि: कैसे होगा. हैकर :अभी आपके पास आधार कार्ड है ना. प्रतिनिधि: नहीं. हैकर :आपको बैंक से पैन कार्ड जमा करने के लिए बोला गया था. पैन कार्ड बना होगा ना. प्रतिनिधि: नहीं है. हैकर वही तो बोल रहे हैं सर पैन कार्ड सभी लोगों ने जमा करवायें. आधार कार्ड व पैन कार्ड दोनों में से कोई नहीं है.
प्रतिनिधि: दोनों में से कोई नहीं है. हैकर: एटीएम या पहचान पत्र में से कुछ नहीं है. अभी खाता चालू हो जायेगा. प्रतिनिधि नहीं पास में नहीं है. हैकर डॉटते हुये बोला एटीएम कार्ड कहां पर है. प्रतिनिधि: गाली देते हुये फोन रख. हैकर हां हां कर हंसने लगा. फोन कट. हैकर द्वारा फोन मोबाइल न.7371826462 से किया था.

Next Article

Exit mobile version