मॉडल प्रखंड कार्यालय भवन का उद्घाटन
ग्रामीण विकास मंत्री करेंगे उद्घाटन तैयारी को ले स्थानीय विधायकों ने की बैठक बोखड़ा : नवनिर्मित मॉडल प्रखंड सह अंचल कार्यालय का उद्घाटन 16 दिसंबर को होना है. इसकी तैयारी जोरों पर है. इस भवन का उद्घाटन राज्य सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री के हाथों होना है. इसकी जानकारी प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थानीय विधायक […]
ग्रामीण विकास मंत्री करेंगे उद्घाटन
तैयारी को ले स्थानीय विधायकों ने की बैठक
बोखड़ा : नवनिर्मित मॉडल प्रखंड सह अंचल कार्यालय का उद्घाटन 16 दिसंबर को होना है. इसकी तैयारी जोरों पर है. इस भवन का उद्घाटन राज्य सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री के हाथों होना है.
इसकी जानकारी प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थानीय विधायक डाॅ रंजू गीता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दी गयी. विधायक श्रीमती रंजू ने कहा कि 13 करोड़ 45 लाख की लागत से निर्मित जिले का यह पहला प्रखंड कार्यालय भवन होगा जो आधुनिक तरीके विभिन्न पहलुओं पर विचार करते हुए बनाया गया है. भवन का निरीक्षण व समीक्षा के बाद विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा. कार्यक्रम की तैयारी की योजना पर अधिकारियों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों को निर्देश देते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने के लिए उन्हें प्रेरित करने की व्यवस्था की जाये.
हालांकि ग्रामीण विकास मंत्री के आने की सूचना पर उनके स्वागत में जगह जगह तोरण द्वार बनाने की योजना बनायी जा रही है. प्रमुख हुकुमदेव नारायण यादव ने कहा कि तिरहुत प्रमंडल में इस प्रकार का यह पहला भवन है, जिसका उद्घाटन होने जा रहा है. कहा, इस कार्यालय भवन में अधिकारियों व कर्मियों के आवास की उत्तम व्यवस्था की गयी है.
इससे यह प्रतीत होता है कि अब बीडीओ व सीओ समेत अन्य अधिकारी अब यहीं रहेंगे और प्रखंड क्षेत्र के विकास में एक नया अध्याय जुड़ जायेगा. इधर, एसडीओ किशोर कुमार ने भी उद्घाटन स्थल का जायजा लिया और सीओ भाग्यनारायण राय समेत अन्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. बैठक में बीडीओ महेश्वर पंडित, प्रखंड राजद अध्यक्ष नंद कुमार यादव, जदयू अध्यक्ष कामोद कुमार बसंत, जिला पार्षद संजय कुमार झा, संदीप कुमार पटेल, मुखिया पंकज कुमार पटेल, मदन मोहन झा, मोहम्मद निजामुद्दीन उर्फ नूर, मेघनाथ यादव, अखिलेश पटेल, राम प्रमोद सहनी, अशोक चौधरी, ललित कुमार चौधरी, मिंहाज तरन्नुम, दशरथ पासवान, सांसद प्रतिनिधि भवनाथ मिश्र व अरुण चौधरी समेत दर्जनों गण्यमान्य मौजूद थे.