तरियानी पीएचसी प्रभारी व प्रबंधक से जवाब तलब का निर्देश
शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में प्रभारी डीएम सह डीडीसी इंदू सिंह के अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. समीक्षा के क्रम में पता चला कि तरियानी पीएचसी के स्वास्थ्य कर्मी का वेतन जुलाई माह से लंबित है. इसको गंभीरता से लेते हुये प्रभारी डीएम सह डीडीसी ने पीएचसी प्रभारी व प्रबंधक […]
शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में प्रभारी डीएम सह डीडीसी इंदू सिंह के अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. समीक्षा के क्रम में पता चला कि तरियानी पीएचसी के स्वास्थ्य कर्मी का वेतन जुलाई माह से लंबित है.
इसको गंभीरता से लेते हुये प्रभारी डीएम सह डीडीसी ने पीएचसी प्रभारी व प्रबंधक से जवाब तलब करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया.इस बाबत पूछे जाने पर डीपीएम पंकज कुमार ने बताया कि जवाब तलब पूछे जाने की प्रक्रिया जारी है. कहा कि सभी पीएचसी प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि स्वास्थ्य कर्मी के वेतन भुगतान में विलंब बरदास्त नहीं किया जायेगा. समीक्षा के दौरान बाल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत प्रोत्साहन राशि का भुगतान लाभुक का बैंक खाता खोलकर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. बैठक में डीडीसी ने कहा कि जो चिकित्सक कर्तव्य पर मौजूद रहने में लापरवाही बरतते हैं.
उन पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाय. कहा कि पीएचसी व अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चत कराया जाना आवश्यक है. इसमें कोताही बरदास्त नहीं की जायेगी. बैठक में दूरभाष के लैंडलाइन खराब रहने की स्थिति पर चर्चा की गयी. वहीं डब्लू एल एल लगाने का निर्देश संबंधित पीएचसी को दिया गया. बैठक में एंबुलेंस का संचालन सुचारू रूप से करने, आशा का प्रोत्साहन राशि व कर्मी का भुगतान ससमय करने, व पूरने भवन की मरम्मत का निर्देश दिया गया.
वही आवंटन के अनुरूप प्राप्त राशि का व्यय बजट के अनुरूप करने का निर्देश दिया गया. वही एक सप्ताह के अंदर प्रस्तावित स्थानों पर युवा क्लीनिक खोलने का निर्देश दिया गया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ बिसंभर ठाकुर, डीपीएम पंकज कुमार, एससीएमओ मीना शर्मा, डाीएस डॉ मेहदी हसन समेत सभी चिकित्सा पदाधिकारी व अन्य मौजूद थे.