profilePicture

मुंशी की डंपर की ठोकर से मौत

शिवहर : शिवहर-सीतामढ़ी एनएच 104 पथ में महनद पुल के पास सड़क चौड़ीकरण कार्य में लगी कंपनी के मुंशी करीब 60 वर्षीय मुंशी उत्तरप्रदेश के झांसी निवासी आशाराम माहौर की मृत्यु डंफर की ठोकर से हो गयी है. बताया जाता है कि वह सड़क निर्माण कार्य के दौरान अखबार पढ़ रहा था. इसी दौरान मिट्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2016 4:34 AM

शिवहर : शिवहर-सीतामढ़ी एनएच 104 पथ में महनद पुल के पास सड़क चौड़ीकरण कार्य में लगी कंपनी के मुंशी करीब 60 वर्षीय मुंशी उत्तरप्रदेश के झांसी निवासी आशाराम माहौर की मृत्यु डंफर की ठोकर से हो गयी है. बताया जाता है कि वह सड़क निर्माण कार्य के दौरान अखबार पढ़ रहा था. इसी दौरान मिट्टी लोड़ डंफर ने बैक करने के दौरान उसे ठोकर लगी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गयी.मालुम हो कि एनएच 104 पथ का चोड़ीकरण का

कार्य हैदराबाद की कंपनी आर सीएम के द्वारा कराया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी ने घटनास्थल का जायजा लिया. इस दौरान पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गाड़ी को जप्त कर लिया गया है. घटना के बाबत सुवरवाईजर प्रिंस गुप्ता के व्यान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें चालक रौनक कुमार को आरोपित किया गया है. पुलिस मामले की छानवीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version