शिवहर कोर्ट में होगी संतोष की पेशी
डुमरा कोर्टः रंगदारी के लिए हत्या, लूट, रंगदारी, विस्फोटक अधिनियम, नक्सल कांड के तकरीबन पांच मामलों में शिवहर जिले की पुलिस संतोष झा को वहां के व्यवहार न्यायालय में 24 फरवरी को पेश करेगी. इन कांडों में शिवहर जिले की पुरनहिया तथा तरियानी थाने की पुलिस उसे रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. […]
डुमरा कोर्टः रंगदारी के लिए हत्या, लूट, रंगदारी, विस्फोटक अधिनियम, नक्सल कांड के तकरीबन पांच मामलों में शिवहर जिले की पुलिस संतोष झा को वहां के व्यवहार न्यायालय में 24 फरवरी को पेश करेगी. इन कांडों में शिवहर जिले की पुरनहिया तथा तरियानी थाने की पुलिस उसे रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. कई संगीन मामलों में आरोपित संतोष झा को वहां के कोर्ट में उपस्थापित कराने के लिए शिवहर पुलिस द्वारा न्यायालय में आवेदन दिया है.
मुताबिक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उक्त अपराधी को 24, 25 अथवा 26 फरवरी को पुलिस सीतामढ़ी मंडल कारा से न्यायालय में उपस्थापित कराने के लिए शिवहर ले जा सकती है. संतोष पर गोपालगंज जिले के यादोपुर थाना में भी मामला दर्ज है. वहां से भी पुलिस द्वारा उसे रिमांड पर लेने की तैयारी है. हालांकि गोपालगंज जिले की पुलिस मंगलवार की शाम तक कोर्ट में रिमांड पर लेने के लिए आवेदन नहीं दिया गया था. उसकी गिरफ्तारी के बाद नगर थाना, बाजपट्टी थाना, रून्नीसैदपुर थाना व रीगा थाना की पुलिस द्वारा ही अलग-अलग मामलों में कोर्ट में उपस्थापित कराया गया है. संतोष झा के ऊपर दर्ज दोनों जिले के सभी मामलों में अमर कुमार मिश्र, धीरेंद्र ठाकुर एवं राजेश रंजन उर्फ मणी झा अधिवक्ता हैं.