महिला की मौत पर पुलिस ने लिया संज्ञान
हत्या की आशंका शिवहर : नगर थाना क्षेत्र के कहतरवा पासवान टोला में एक महिला का रहस्यमय परिस्थिति में अचानक मौत का मामला सामने आया है. हालांकि महिला की हत्या कर उसके शव को जला दिया गया. या महिला स्वत: गायब है. पुलिस के लिए यह मामला रहस्य बना हुआ है. किंतु प्रथम दृष्टया जांच […]
हत्या की आशंका
शिवहर : नगर थाना क्षेत्र के कहतरवा पासवान टोला में एक महिला का रहस्यमय परिस्थिति में अचानक मौत का मामला सामने आया है. हालांकि महिला की हत्या कर उसके शव को जला दिया गया. या महिला स्वत: गायब है. पुलिस के लिए यह मामला रहस्य बना हुआ है. किंतु प्रथम दृष्टया जांच में जो मामला सामने आ रहा है.
महिला की हत्या की बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. इस मामले में कथित मृतक महिला डिबिया देवी के पुत्र व अन्य परिजन पुलिस को कोई सूचना देने से परहेज कर रहा है. जिससे पुलिस की जिम्मेवारी और बढ़ गयी है. इसकी सूचना जब 19 दिसंबर को एसपी को मिली तो एसपी ने पूरे मामले की तहकीकात स्वयं सज्ञान लेते हुए शुरू कर दिया है.इसके जांच की जिम्मेवारी एसडीपीओ प्रितिश कुमार को करने का निर्देश दिया. एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने पूरे मामले का प्रेसवार्ता में खुलासा करते हुये कहा कि विगत 19 दिसंबर को किसी ने सूचना दी कि एक महिला की हत्या कर उसके
साक्ष्य को छुपा दिया गया है. उसके बाद पुलिस कथित मृतक महिला की हत्या की जांच शुरू की. तब पता चला कि डिबिया देवी गगनदेव पासवान की पत्नी है. किंतु परित्यक्त जीवन वे गांव के ही होमगार्ड के जवान गगनदेव साह के साथ विगत 15 वर्षों से गुजार रही थी. जो 14 दिसंबर को कूपन लेने के दौरान देखी गयी.वही 15 दिसंबर को बैंक में जाने के क्रम में भी देखी गयी. किंतु उसके बाद से नहीं देखी गयी हैं.
चौंकाने वाली बात रही कि इसकी सूचना न तो गगनदेव साह ने पुलिस को दी है. वही उसके पुत्र महेश पासवान ने मां की सुधि लेना मुनासिब नहीं समझा है. हालांकि पुलिस ने जिस पुरुष के साथ वह विगत 15 वर्षों से रह रही थी. उसके पांच भाई व पुत्रों को शक के घेरे में लेकर अनुसंधान शुरू कर दिया है. किंतु साक्ष्य छुपाने व पुलिस को सहयोग नहीं करने को लेकर पुलिस की शक की सुई मृतक के पुत्र व होमगार्ड के उस जवान के तरफ भी घुम सकती है.
जो फिलहाल पुलिस के सामने आने से कतरा रहे हैं. एसपी ने बताया कि बागमती नदी के पुरानी धारा के अंदर एक जगह किसी महिला के जलाये जाने, साक्ष्य को छुपने का प्रयास किये जाने का भी प्रमाण मिला है. कुछ कपड़े भी बरामद किये गये हैं. जिसकी जांच की जा रही है. कहा कि कोई वादी सामने नहीं आया तो पुलिस स्वत: प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान करेगी.मौके पर एसडीपीओ प्रितिश कुमार मौजूद थे.