कल्याणकारी योजनाएं लेकर आती है भाजपा

बोले बीजेपी नेता विनय कुमार शिवहर : भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक जिला अध्यक्ष संजीव कुमार पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जिसमें पूर्व विधायक प्रदेश महामंत्री सह क्षेत्रीय प्रभारी विनय कुमार सिंह मौजूद थे. मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि जब कभी भी भाजपा की सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2016 4:17 AM

बोले बीजेपी नेता विनय कुमार

शिवहर : भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक जिला अध्यक्ष संजीव कुमार पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जिसमें पूर्व विधायक प्रदेश महामंत्री सह क्षेत्रीय प्रभारी विनय कुमार सिंह मौजूद थे.
मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि जब कभी भी भाजपा की सरकार बनी है. गरीबों के लिए कल्याणकारी योजना लेकर आती है. कहा कि चाहे अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार हो या फिर नरेंद्र मोदी की. गरीबों के कल्याण से जुड़ी योजनाएं ही आयी है. कहा कि अंत्योदय योजना, अन्नपूर्णा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, चर्तुभुज योजना, प्रधानमंत्री ग्राम्य सड़क योजना, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना, दिन दयाल विद्युतीकरण योजना, अटल पेंशन योजना,
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना आदि भाजपा सरकार की देन रही है. बैठक में मुख्य रूप से पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जन्म दिवस को शताब्दी वर्ष व गरीब कल्याण वर्ष के रूप में मनाने पर विचार विमर्श किया गया. वही कार्यक्रम की सफलता के लिये कार्यकर्ताओं को नामित करने पर सहमति बनायी गयी. मौके पर रामकृपाल शर्मा, रामाशंकर सिंह, मीडिया प्रभारी विनय कुमार सिंह, महिला मोरचा अध्यक्ष सुनिता रानी, अनिल सिंह सांसद प्रतिनिधि राजेश कुमार राजू समेत कई मौजूद थे.
बाजपट्टी>>की गयी सफाई
प्रखंड के मधुरापुर पंचायत में मुखिया सियाराम मंडल के नेतृत्व में बुधवार को स्वच्छता अभियान के तहत पंचायत की सफाई की गयी. अभियान में उपमुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति, ग्राम कचहरी के सदस्य,जीविका, आंगनबाड़ी आशा कार्यकर्ता व बड़ी संख्या मे ग्रामीण शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version