डाक सेवकों का धरना जारी

पुपरी/नानपुरः विभिन्न मांगों के समर्थन में बुधवार को दूसरे दिन भी डाक कर्मी हड़ताल पर रहे. ग्रामीण डाक सेवक और अवर डाकघर, पुपरी व नानपुर डाक घर पर धरना दे रहे हैं. मांगों में ग्रामीण डाक सेवकों को केंद्रीय कर्मचारी का दर्जा देने, सातवें वेतन आयोग का लाभ देने व अनुकंपा पर नौकरी समेत छह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2014 4:53 AM

पुपरी/नानपुरः विभिन्न मांगों के समर्थन में बुधवार को दूसरे दिन भी डाक कर्मी हड़ताल पर रहे. ग्रामीण डाक सेवक और अवर डाकघर, पुपरी व नानपुर डाक घर पर धरना दे रहे हैं. मांगों में ग्रामीण डाक सेवकों को केंद्रीय कर्मचारी का दर्जा देने, सातवें वेतन आयोग का लाभ देने व अनुकंपा पर नौकरी समेत छह मांगें शामिल हैं.

पुपरी में धरना देने वालों में अध्यक्ष राम कुमार शाही, जिला सचिव रवींद्र चौधरी, सत्येन्द्र ठाकुर, सुधीर कुमार, हरिशंकर चौधरी, राजेश कुमार, अरुण पाठक, रामस्वार्थ साह, जटाधर लाल कर्ण, शिवशंकर चौधरी तो नानपुर में धरना पर बैठे कर्मियों में धनंजय दास, जमालुल्लाह अंसारी, राजकिशोर राय, रामविलास महतो, राघवेंद्र ठाकुर, राजीव कुमार, मदन राय, प्रवीण झा व शंभु नारायण लाल थे. इधर, बाजपट्टी में धरना देने वालों में राधेश्याम सिंह, सच्दिानंद सिंह, सगीर अहमद, रघुवंश सिंह, अमृत भंडारी व मनोज कुमार शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version