Loading election data...

जांच में सीडीपीओ बेनकाब

डुमराः सोनबरसा प्रखंड की मढ़िया पंचायत में आंगनवाड़ी सेविका के चयन में गड़बड़ी के मामले में वहां की सीडीपीओ बेनकाब हो गयी हैं. तीन सदस्यीय टीम ने गड़बड़ी की जांच कर सदर एसडीओ को रिपोर्ट सौप दी हैं. रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया हैं कि मेधा सूची तैयार करने में सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिका व कार्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2014 4:55 AM
डुमराः सोनबरसा प्रखंड की मढ़िया पंचायत में आंगनवाड़ी सेविका के चयन में गड़बड़ी के मामले में वहां की सीडीपीओ बेनकाब हो गयी हैं. तीन सदस्यीय टीम ने गड़बड़ी की जांच कर सदर एसडीओ को रिपोर्ट सौप दी हैं. रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया हैं कि मेधा सूची तैयार करने में सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिका व कार्यालय के कर्मी ने मिलीभगत कर गड़बड़ी की थी. लोगों का मानना हैं कि प्रखंड क्षेत्र के अन्य केंद्रों की सेविकाओं के चयन में इसी तरह की गड़बड़ी की गयी होगी जो जांच के बाद सच्चाई सामने आ जायेगी.
क्या है पूरा प्रकरण
बताया गया हैं कि मढिया पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 114 के लिए सेविका के चयन को 17 दिसंबर 13 को आम सभा बुलायी गयी थी. डीएम के निर्देश पर आम सभा में डीपीओ भी शामिल हुए थे. उस दौरान यह सामने आया कि अभ्यर्थियों की मेधा सूची में गड़बड़ी की गयी हैं. यह मामला आवेदिका नीतू कुमारी ने उठाया. तब इस मामले को जांच के लिए अनुश्रवण समिति के पास भेज दिया गया.
नौ जनवरी 14 को सदर एसडीओ महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में समिति की बैठक हुई. मामले पर विचार कर डीपीओ, आइसीडीएस के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया गया. टीम में रीगा व डुमरा ग्रामीण सीडीपीओ को शामिल किया गया. टीम ने जांच कर 27 जनवरी को अपनी रिपोर्ट सदर एसडीओ को सौंप दी.

Next Article

Exit mobile version