नोटबंदी के विरुद्ध 28 को राजद देगा धरना
शिवहर : अागामी 28 दिसंबर को नोट बंदी से आम लोगों को हो रही परेशानी को लेकर राजद प्रखंड मुख्यालय पर धरना देगा. इसकी सफलता को लेकर जिला अध्यक्ष सुमित कुमार उर्फ दीपु वर्मा के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने तरियानी प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा कर कार्यक्रम की सफलता की अपील की. इस […]
शिवहर : अागामी 28 दिसंबर को नोट बंदी से आम लोगों को हो रही परेशानी को लेकर राजद प्रखंड मुख्यालय पर धरना देगा. इसकी सफलता को लेकर जिला अध्यक्ष सुमित कुमार उर्फ दीपु वर्मा के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने तरियानी प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा कर कार्यक्रम की सफलता की अपील की. इस दौरान भाजपा नेता सुरेंद्र यादव, खुशनंदन यादव, भूपेंद्र खिरहर, कमल किशोर तिवारी, रामध्यान यादव, पवन जयसवाल, दिनेश पटेल समेत कई मौजूद थे.
इधर डुमरी कटसरी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड में राजद द्वारा प्रखंड अध्यक्ष मोहन साह के अध्यक्षता में जन जागरण अभियान चलाकर नोटबंदी का सच व परिणाम से लोगों को अवगत कराया गया. मौके पर जिला राजद प्रधान महासचिव, सचिन प्रसाद यादव, महासचिव अमित कुमार यादव, पंचायत अध्यक्ष संतोष कुमार राय, सुरेश दास, इंद्रजीत सहनी समेत कई मौजूद थे.