मेला में अनुदानित दर पर कृषि उपकरणों की बिक्री

कृषि मेला के उद्घाटन के बाद मेला में प्रवेश करती डीडीसी, डीएओ व अन्य. शिवहर : समाहरणालय मैदान में कृषि सह उपादान मेला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन डीडीसी इंदू सिंह व जिला कृषि पदाधिकारी विजय प्रकाश ने फीता काट करके किया. मौके पर करीब एक लाख 99 हजार के कृषि उपकरणों की बिक्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2016 3:38 AM

कृषि मेला के उद्घाटन के बाद मेला में प्रवेश करती डीडीसी, डीएओ व अन्य.

शिवहर : समाहरणालय मैदान में कृषि सह उपादान मेला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन डीडीसी इंदू सिंह व जिला कृषि पदाधिकारी विजय प्रकाश ने फीता काट करके किया. मौके पर करीब एक लाख 99 हजार के कृषि उपकरणों की बिक्री अनुदानित दर पर की गयी. इस दौरान चारा काटने की मशीन व पंपिंग सेट मशीन के प्रति किसानों का रूझान देखा गया.पेट्रोल चालित पावर वीडेर मुख्य आर्कषण का केंद्र बना रहा. जिसकी कीमत 45 हजार बतायी जा रही थी. जबकि 15 हजार अनुदान के साथ किसान उसे प्राप्त कर सकते थे.
मौके उद्घाटन के मौके पर डीपीआरओ वैसूर रहमान अंसारी, सीओ शिवहर युगेश दास, तरियानी सीओ विपिन कुमार, डुमरी के कृषि समन्वयक अजय कुमार सिंह, कृषि कार्यालय के सहायक ज्योति कुमार सिंह, जिला परिषद सदस्य अरूण कुमार गुप्ता समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version