बेनतीजा स्थगित हो गयी पंसस की बैठक

डुमरी कटसरी/शिवहर : प्रखंड के सामुदायिक भवन में पंचायत समिति की आयोजित बैठक बेनतीजा समाप्त हो गयी. प्रमुख सरीता देवी के अध्यक्षता में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बैठक शुरू हुई. इस बीच मनरेगा, राशन कार्ड की समीक्षा के बाद ज्योंहि प्रमुख ने पूर्व की बैठक की कार्यवाही अभिलेख व निर्देश के अनुपालन की समीक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2016 3:40 AM

डुमरी कटसरी/शिवहर : प्रखंड के सामुदायिक भवन में पंचायत समिति की आयोजित बैठक बेनतीजा समाप्त हो गयी. प्रमुख सरीता देवी के अध्यक्षता में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बैठक शुरू हुई.

इस बीच मनरेगा, राशन कार्ड की समीक्षा के बाद ज्योंहि प्रमुख ने पूर्व की बैठक की कार्यवाही अभिलेख व निर्देश के अनुपालन की समीक्षा करनेे की बात कही. मामला गरमा गया. इसके पीछे कारण था कि पूर्व की कार्यवाही की कोई अभिलेख पूर्ण रूप से तैयार नहीं पाया गया. ऐसे में प्रमुख का कहना था कि जब पूर्व बैठक में की गयी समीक्षा की कार्यवाही संबंधी अभिलेख ही तैयार नहीं है. तो निर्देश के अनुपालन का सवाल ही नहीं उठता है. बीडीओ ने पंचायत समिति के बैठक में लिये गये निर्णय को लेकर गंभीर नहीं है.
ऐसे में पंचायत समिति के बैठक का कोई औचित्य ही नहीं है. आक्रोशित प्रमुख ने कहा कि जब तक पूर्व की कार्यवाही की अभिलेख को तैयार नहीं किया जाता है. आगे को कोई चर्चा नहीं होगी. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बीडीओ ने पूर्व की कार्यवाही का अभिलेख तैयार कराना शुरू किया. किंतु इसी बीच समय की कमी को लेकर बैठक स्थगित हो गयी. इस दौरान निर्वाचित जनप्रतिनिधि के जगह उनके पति या प्रतिनिधि के शामिल होने की भी चर्चा दबी जवान से होने लगी. कुछ सदस्य दबी जुबान से उन्हें बैठक में शामिल नहीं होने की देने की मांग भी कर रहे थे. बैठक के दौरान प्रमुख ने पूर्व उपप्रमुख रामशरण महतो को केरोसिन कालाबाजारी में गलत तरीके से फंसाने की बात कही.
बैठक में बीडीओ अरूण कुमार,सीओ मनोज कुमार,थानाध्यक्ष देवा नंद कुमार, मुखिया रंजीत कुमार, पंचायत समिति सदस्य शुभनारायण साह समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version