बसबिट्टा स्थित बाबा कुशेश्वरनाथ शिव मंदिर में उमड़े श्रद्धालु ़
मेजरगंज : प्रखंड वासियों ने नव वर्ष 2017 का रविवार को हर्षोल्लास व धूमधाम से स्वागत किया. एक ओर नदी किनारे व बगीचों में युवा वर्ग द्वारा नृत्य- संगीत के साथ पिकनिक मनाया गया तो दूसरी ओर मेजरगंज, डुमरी कला, बसबिट्टा और रतनपुर पंचायतों में गणमान्य लोगों व जनप्रतिनिधियों ने स्वच्छता अभियान चला कर लोगों […]
मेजरगंज : प्रखंड वासियों ने नव वर्ष 2017 का रविवार को हर्षोल्लास व धूमधाम से स्वागत किया. एक ओर नदी किनारे व बगीचों में युवा वर्ग द्वारा नृत्य- संगीत के साथ पिकनिक मनाया गया तो दूसरी ओर मेजरगंज, डुमरी कला, बसबिट्टा और रतनपुर पंचायतों में गणमान्य लोगों व जनप्रतिनिधियों ने स्वच्छता अभियान चला कर लोगों को ओडीएफ के प्रति जागरूक किया.
वहीं, धार्मिक प्रवृत्ति के लोग अपना सभी कार्यों को छोड़ अहले सुबह से विभिन्न मंदिरों व शिवालयों में जलाभिषेक कर व दर्शन कर नव वर्ष की शुरूआत की. इसी क्रम में हजारों श्रद्धालुओं ने बसबिट्टा स्थित बाबा कुशेश्वरनाथ मंदिर में भगवान शंकर के मनोकामना लिंग पर जलाभिषेक किया एवं सुखमय जीवन की कामना की.