मोदी ने लोगों को लाइन में खड़ा कर दिया

विरोध. नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेसी नेताओं ने जगह-जगह किया धरना व प्रदर्शन छह जनवरी को समाहरणालय पर कांग्रेस करेगी प्रदर्शन आठ जनवरी को कांग्रेस महिला मोरचा का होगा समाहरणालय पर थाल पीटो प्रदर्शन शिवहर : जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय हाक मार्केट में कांग्रेस के पर्यवेक्षक सह प्रदेश संगठन के अधिकारी व केरल के पूर्व राज्यपाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2017 6:06 AM

विरोध. नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेसी नेताओं ने जगह-जगह किया धरना व प्रदर्शन

छह जनवरी को समाहरणालय पर कांग्रेस करेगी प्रदर्शन
आठ जनवरी को कांग्रेस महिला मोरचा का होगा समाहरणालय पर थाल पीटो प्रदर्शन
शिवहर : जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय हाक मार्केट में कांग्रेस के पर्यवेक्षक सह प्रदेश संगठन के अधिकारी व केरल के पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय रामदुलारी सिन्हा के पुत्र प्रो़फेसर मधुरेंद्र कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि नोट को कागज का टुकड़ा घोषित कर जो योजना भारत सरकार ने बनायी है. इसने देश के लाखों लोगों को घर से निकालकर लाइन में खड़ा कर दिया है .
कहा कि अपने ही पैसे के लिए हमें लाइन में खड़ा कर दिया है .हमारे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी जी के कुछ सवाल को भारत सरकार जवाब देने में असक्षम है.कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले यह बताएं कि बैंक में जो पैसा डिपाॅजिट है वह लोगों का पैसा है या सरकार का पैसा है. अगर लोगों का पैसा है तो अपने ही पैसे को निकालने के लिए क्यों लाइन में लगे.अब तक नोट बंदी के चक्कर में 115 लोग की मौत हो चुकी है. क्या नोट बंदी से काला धन वापस आया इसका जवाब प्रधानमंत्री को देना चाहिए.
उन्होंने बताया कि कांग्रेस की कल्याणकारी योजनाओं को प्रधानमंत्री द्वारा मजबूरन नाम बदलकर चलानी पड़ रही है़. किसानों को तथा आमजनों को केंद्र सरकार के नोटबंदी के द्वारा चौतरफा मार झेलनी पड़ रही है. जननी सुरक्षा योजना के तहत अध्यक्षा सोनिया गांधी के कार्यक्रम को बंद कर और उसी योजनाओं 2000 से राशि को बढ़ोतरी कर 6000 कर गर्भवती महिलाओं को सीधे खाते में देने का एलान कर शुरू किये हैं.वही केंद्र सरकार इंदिरा आवास का कोटा 50 फीसदी कम कर गरीब लोगों को नजरअंदाज कर रही है.
कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहम्मद असद ने कहा कि नोटबंदी से मनरेगा मजदूरों जिनको जबरदस्त नुकसान हुआ है.कहा कि बीपीएल परिवारों की हर महिला को मोदी सरकार 25000 रुपये दे. मोहम्मद असद ने बताया कि भारत सरकार ने अब तक कितना काला धन इकट्ठा किया है उसे सार्वजनिक करें. इसके लिए छह जनवरी को समाहरणालय के मैदान में धरना प्रदर्शन किया जाएगा. कहा कि आठ जनवरी को जिला महिला कांग्रेस समेत सभी मोरचा संगठनों द्वारा जिला समाहरणालय पर थाल पीटो प्रदर्शन किया जायेगा.
भारत सरकार के इस यज्ञ में 50 घरानों को लाभ मिला है जबकि भारत के 125 जनता को काल के गाल में झोक दिया गया. वही कांग्रेस नेता कमलेश सिंह जिला प्रवक्ता सह प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने भारत सरकार के नोट बंदी के आलोचना की.
मौके पर कांग्रेस के वरीय उपाध्यक्ष ध्रुव नारायण सिंह,अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष माली पोखिरभंडा पंचायत के मुखिया डोमा साह , पार्टी प्रवक्ता चौकीदार प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, मुरली मनोहर सिंह पार्टी, कोषाध्यक्ष सद्दाम हुसैन, बिंदा चौधरी, अजय चौरसिया, मो. भोला साह मो रिसद एकबाल, नारद राय, पूर्व जिला परिषद मोहम्मद इजहारूल हक समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version