मानव शृंखला में हर घर की हो सहभागिता

शिवहर : डीएम राजकुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में रविवार को प्राइवेट स्कूल संचालकों, कोचिंग संचालकों व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें मध निषेद अभियान दूसरे चरण की सफलता को लेकर साझा सहयोग की अपील की गयी. बैठक में डीएम ने 21 जनवरी को बनाये जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2017 6:45 AM

शिवहर : डीएम राजकुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में रविवार को प्राइवेट स्कूल संचालकों, कोचिंग संचालकों व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें मध निषेद अभियान दूसरे चरण की सफलता को लेकर साझा सहयोग की अपील की गयी. बैठक में डीएम ने 21 जनवरी को बनाये जाने वाले मानव शृंखला में हर घर की सहभागिता पर बल दिया. उन्होंने सभी प्राइवेट स्कूलों व संस्थानों ने इस कार्यक्रम में कदम से कदम मिलकर चलने का आह्वान किया.

आयी खुशहाली
कहा कि शराब बंदी से प्रथम चरण में लोगों को काफी फायदा हुआ. एक ओर शराब के कारण अार्थिक तंगहाली से गुजरता परिवार खुशहाल हो गया. शराब नहीं पीने से बचाये गये पैसे बच्चों की शिक्षा व दूध पर खर्च किये जाने लगे. घरेलू विवाद व हिंसा में गिरावट आयी है. ऐसे में नशा मुक्ति के दूसरे चरण की सफलता में हर घर के लोगों की भागीदारी होनी चाहिए. मौके पर मौजूद सभी लोगों ने डीएम को अपेक्षित
सहयोग का भरोसा दिलाया. इस दौरान डीएम ने सभी संस्थाओं के संचालक का रूट चार्ट भी उपलब्ध कराया. वहीं कार्यक्रम के लिए आस पास के लोगों को भी जागरूक करने पर बल दिया.
मौके पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी चंदन कुमार, डीपीओ आइसीडीएस आलोक कुमार,जिला योजना पदाधिकारी उमाशंकर पाल, जिला पंचायती राज पदाधिकारी गिरिजेश कुमार, डीपीआरओ वैसूर रहमान अंसारी समेत कई मौजूद थे.
प्राइवेट संस्थानों के संचालकों व समाजसेवियों के बैठक में बोले डीएम राजकुमार
21 जनवरी को प्रदेश भर में बननी है मानव शृंखला , लगातार प्रखंडों में कराये जा रहे हैं पूर्वाभ्यास
सभी संस्थाओं के संचालकों को आयोजन के मद्देनजर उपलब्ध कराया गया रुटचार्ट
डीएम ने कहा, कार्यक्रम की जागरुकता को लेकर आसपास के लोगों को भी दें जानकारी

Next Article

Exit mobile version