ओडीएफ बनाने को निगरानी समिति बनी

बेला : प्रखंड के सिरसियां पंचायत को खुले में शौच से मुक्त बनाने के उद्देश्य से रविवार को स्थानीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय में मुखिया नीलम यादव की अध्यक्षता में आमसभा का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य बीडीओ निरंजन कुमार व प्रधान शिक्षक नंदकिशोर मंडल ने लोगों लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत घर-घर शौचालय बनाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2017 6:46 AM

बेला : प्रखंड के सिरसियां पंचायत को खुले में शौच से मुक्त बनाने के उद्देश्य से रविवार को स्थानीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय में मुखिया नीलम यादव की अध्यक्षता में आमसभा का आयोजन किया गया.

मौके पर मुख्य बीडीओ निरंजन कुमार व प्रधान शिक्षक नंदकिशोर मंडल ने लोगों लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत घर-घर शौचालय बनाने व उसके उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा, इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा कि अपने प्रतिष्ठा को बचाने में सरकार सहयोग की ओर से 12 हजार अनुदान भी दिया जा रहा है. वहीं, मुखिया श्रीमती यादव ने पंचायत को ओडीएफ बनाने का संकल्प लेते हुए पंचायतवासियों से सहयोग करने की अपील की. साथ हीं एक निगरानी समिति का गठन किया गया.
कहा, यह टीम घर-घर घूम कर लोगों को शौचालय बनाने के लिए प्रेरित करने के साथ हीं खुले में शौच जाने वालों पर नजर रखेंगे. मौके पर सरपंच दिनेश साह, उप मुखिया विमला देवी, पंसस सुधीर चौरसिया, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका व आशा कार्यकर्ता समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version