महिला कांग्रेस ने थाली पीट किया प्रदर्शन
विरोध. नोटबंदी के िवरोध में कांग्रेसी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना शिवहर : जिला कांग्रेस इकाई द्वारा केंद्र सरकार के नोटबंदी के कारण जनता को हो रही परेशानी को लेकर जिला अध्यक्ष मो.असद की अध्यक्षता में एक दिवसीय थाली पीट प्रदर्शन कार्यक्रम समाहरणालय मैदान में किया गया.कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस नेत्री श्रीमती […]
विरोध. नोटबंदी के िवरोध में कांग्रेसी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना
शिवहर : जिला कांग्रेस इकाई द्वारा केंद्र सरकार के नोटबंदी के कारण जनता को हो रही परेशानी को लेकर जिला अध्यक्ष मो.असद की अध्यक्षता में एक दिवसीय थाली पीट प्रदर्शन कार्यक्रम समाहरणालय मैदान में किया गया.कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस नेत्री श्रीमती आरती ने किया .
मौके पर वक्ताओ ने केंद्र सरकार के नोटबंदी के निर्णय की आलोचना की. मौके पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि कि वर्तमान केंद्र सरकार ने नोटबंदी का फरमान जारी कर नोट को रद्दी कागज करार दिया.वही देश के करोड़ों लोगों को बैंक के आगे खड़ा होने पर मजबूर कर दिया है .वही लोग अपना पैसा निकालने में अपनी जान गंवाये हैं.पीएम मोदी यह बतायें कि बैंक में पैसा जमा कराकर जनता ने कौन सा गुनाह किया है. जिसकी सजा आमजन भुगत रहे है. जमा पैसा क्या सरकार का हो गया केंद्र सरकार मनमानी पर उतर आयी है.
मोदी सरकार महज कांग्रेस की योजनाओं को अपना नाम देकर जनता को गुमराह कर रही है. मौके पर जिला उपाध्यक्ष मुरली मनोहर सिंह, ध्रुव नारायण सिंह प्रमोद राय ने कहा कि नोटबंदी के यज्ञ में मात्र मुठ्ठी भर लोगों को लाभ पहुंचा है.लेकिन इस यज्ञ के अग्नि में देश का सवा सौ करोड जनता को मोदी सरकार ने झोंक दिया गया है.बताया कि नोटबंदी के बाद अब तक 115 लोगो को मौत हो चुकी है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि नोटबंदी से क्या कालाधन वापस आया है. इसका जवाब पीएम को देश की जनता को देना चाहिए.
वही जिला प्रवक्ता सह प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार आमजन की समस्याओं से ध्यान हटाने के उसका ध्यान भटकाने के अन्य मुद्दों में उलझाकर अपनी कुर्सी को बचाने की चिंता कर रही है.अविवेकपूर्ण निर्णय लेकर देश की अर्थव्यवस्था को खतरे में डाल दिय है. जो देश के देश के हित में नहीं है . वही मौके पर विचार रखनेवालों में पंचायती राज के जिलाध्यक्ष सह मुखिया चंदन कुमार सिंह, अति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सह मुखिया डोमा साह, पूर्व जिला परिषद सदस्य नसीम अख्तर, सुनिल कुमार सिंह उर्फ फुडडू, प्रमोद राय ,अजय चौसरिया, मोहम्मद इजाहरूल हक, राम बालक झा,मो. इफतार आलम सुनैना देवी, रेणू कुमारी, सुसामा, जवाहिर,मो. जफिर आलम, समेत सैकड़ों कांग्रेसजन मौजूद थे.
मोदी के निर्णय की आलोचना की
नोटबंदी के विरुद्ध समाहरणालय मैदान में प्रदर्शन करतीं कांग्रेस महिला कार्यकर्ता.